उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पवैया सुबह आए..शाम तक टटोल लेंगे विधानसभा चुनाव के दावेदारों की नब्ज

  • आज दोपहर में लोकशक्ति में 30 सेअधिक नेताओं से करेंगे चर्चा-जिले के कुछ विधायकों के कट सकते हैं टिकिट

उज्जैन। संगठन ने जयभान सिंह पवैया को उज्जैन में विधानसभा चुनाव के दावेदारों की नब्ज टटोलने के लिए भेजा है और वह देखेंगे किन विधायकों का अभी तक का कार्य ठीक रहा है। संभाग के 5 जिले उनको दिए गए हैं। 6 माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में संगठन की हकीकत और धरातल जानने के लिए केंद्रीय संगठन ने आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन नगर और ग्रामीण में संगठन में क्या चल रहा है और चुनाव की क्या तैयारी है, कौन रूठा है इन सब बातों की जिम्मेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया को सौंपी है। वह आज सुबह उज्जैन पहुँचे।


सुबह 10 बजे वे लोक शक्ति कार्यालय पर पहुँचे और नगर के चुनिंदा 37 वरिष्ठों से वन-टू-वन मुलाकात की। इन सभी से भाजपा में वर्तमान में क्या चल रहा है और चुनाव को लेकर क्या समीकरण है इन सब बातों पर चर्चा की। अब वह अपनी रिपोर्ट केंद्रीय आलाकमान को सौंपेंगे, वहीं दोपहर में ग्रामीण जिले के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। आज का पूरा दिन जयभान सिंह पवैया उज्जैन में ही रहेंगे। सुबह उनके आगमन पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश यादव, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, महामंत्री विशाल राजोरिया, अनिल जैन कालूखेड़ा, जगदीश पांचाल, झोन अध्यक्ष विजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

मॉक ड्रिल कर लिया कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा

Mon Apr 10 , 2023
ऑक्सीजन प्लांट, बेड-वेंटिलेटर समेत स्वास्थ्य सुविधाएं परखी गई भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमतों की संख्या में फिर बढऩे लगी हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल और इंदौर में आ रहे है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 170 है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। […]