टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

Paytm ने बनाया एडवाइजरी पैनल, RBI की सख्ती के बाद आए संकट से निपटने की कोशिश

नई दिल्‍ली (New Delhi) । संकट से घिरी पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी, वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने कंप्लायंस और रेगुलेशन मामलों के लिए एक ग्रुप एडवाइजरी पैनल (advisory panel) के गठन की घोषणा की है। इस पैनल के चेयरमैन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन हैं। पैनल के स्ट्रक्चर में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के पूर्व अध्यक्ष मुकुंद मनोहर चितले और आंध्रा बैंक के पूर्व एमडी आर रामचंद्रन शामिल हैं। यह पैनल कंपनी की पेटीएम के बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगा और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को कंप्लायंस, रेगुलेशन पर सलाह देगा। इस कदम के जरिए पेटीएम अब केंद्रीय रिजर्व बैंक की चिंताओं को दूर करने की कोशिश कर रहा है।


शेयर में लगातार 2 दिन से गिरावट
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में लगातार दो दिन में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 419.85 पर बंद हुए। दिन में शेयर 8.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 408.30 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 6.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 419.15 रुपय पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान ये 8.20 प्रतिशत गिरकर 410 रुपये आ गया था। कंपनी के शेयर में लगातार दो सत्र से 15.48 प्रतिशत गिरावट आई जिससे बीएसई पर इसका बाजार मूल्यांकन 4,870.96 करोड़ रुपये कम हो गया।

आरबीआई की सख्ती और शेयर
बता दें कि आरबीआई की सख्ती के बाद तीन सत्रों (एक से पांच फरवरी के बीच) में इसके शेयर में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे उसके बाजार मूल्यांकन में 20,471.25 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई। दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था।

गवर्नर ने क्या कहा था
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मामले पर गुरुवार को कहा था कि व्यवस्था के स्तर पर चिंता की कोई बात नहीं है और अनुपालन की कमी के कारण पेटीएम पर कार्रवाई हुई है। ऐसी अटकले हैं कि आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। अग्रवाल का इस्तीफा एक फरवरी से प्रभावी हुआ।

Share:

Next Post

EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक आज, पीएफ के ब्याज दर पर चल सकती है कैंची

Sat Feb 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की शनिवार को बैठक होने वाली है। इस बैठक से पीएफ खाताधारकों (PF account holders) के लिए बुरी खबर आ सकती है। ऐसी खबरें हैं कि सीबीटी की बैठक (CBT meeting) में पीएफ की ब्याज दर (Rate of interest) पर […]