बड़ी खबर व्‍यापार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली (New Delhi)। चौतरफा मुश्किलों से घिरी भुगतान कंपनी (Payment Company) पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) (Paytm Payments Bank (PPBL) के प्रबंध निदेशक (एमडी) (Managing Director – MD) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरिंदर चावला (Chief Executive Officer (CEO) Surinder Chawla) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चावला ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया है। वे 26 जून को पीपीबीएल से मुक्त हो जाएंगे।


वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को सुरिंदर चावला के इस्तीफे की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि पीपीबीएल के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए आठ अप्रैल, 2024 को अपना इस्तीफा दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो।

पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई। गौरतलब है कि चावला ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की सख्त निषेधात्मक कार्रवाई का सामना कर रही है।

Share:

Next Post

एएसआई सर्वेः भोजशाला परिसर में अकल कुई से लगी दीवार पर मिली गोमुख आकृति

Wed Apr 10 , 2024
-हिंदू पक्ष का दावा, यह माता सरस्वती के अभिषेक के बाद जल निकासी का मार्ग भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench ) के आदेश पर धार (Dhar) की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department ) […]