खेल

पीसीए सचिव ने युवराज सिंह से प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का किया आग्रह

मोहाली। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के सचिव, पुनीत बाली ने भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह से से संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया है।

बाली ने युवराज से राज्य के लिए आगामी घरेलू सत्र में खेलने का आग्रह किया है। उन्हें युवराज की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

उन्होंने कहा, “लड़के चिकित्सकों और प्रशिक्षकों के साथ सत्र की तैयारी कर रहे हैं। युवराज ने चंडीगढ़ में रहते हुए इन लड़कों के साथ सत्र की शुरुआत की थी। पिछले कुछ सत्रों में, हमने अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को खो दिया है, हमारे कई खिलाड़ी चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में हैं। इसलिए, हमने महसूस किया कि युवराज के अनुभव और कैलिबर का एक खिलाड़ी हमारे लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है और युवाओं को प्रेरित कर सकता है।”

उन्होंने कहा,”मैंने जो अनुरोध किया, वह सभी प्रारूपों को खेलने के लिए विचार करने के लिए था। लेकिन अगर वह वापस आते हैं और कहते हैं कि वह केवल सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए उपलब्ध है, तो यह भी हमारे लिए ठीक होगा। मैं जल्द ही उनकी बात सुनना चाहता हूं।”

उल्लेखनीय है कि युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हाल के वर्षों में पंजाब ने अपने कई अहम खिलाड़ियों को खोया है जिनमें मनन वोहरा और बरिंदर सरां शामिल हैं जो बतौर स्थानीय खिलाड़ी पिछले दो सीजन चंडीगढ़ की ओर से खेल चुके हैं,जबकि जीवनजोत सिंह और तरुवर कोहली भी क्रमश : छत्तीसगढ़ और मेघालय की ओर से खेल रहे हैं।

बाली को उम्मीद है कि युवराज के आने से युवा खिलाड़ियों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मायावती ने लखीमपुर में दलित नाबालिग से दुष्कर्म-हत्या को बताया शर्मनाक, कार्रवाई की मांग

Sat Aug 15 , 2020
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रही हैं। खासतौर से अनुसूचित जाति से जुड़े मामलों को लेकर सरकार उनके निशाने पर है। मायावती ने शनिवार को लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने ट्वीट […]