नई दिल्ली । रविवार 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025(champions trophy 2025) का फाइनल मुकाबला(final match) खेला गया। इसमें टीम इंडिया (Team India)ने न्यूजीलैंड (New Zealand)को हराया। टूर्नामेंट के फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी हुई। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था, जबकि पाकिस्तान ही इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था। ऐसे में सवाल उठा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने जानबूझकर ऐसा किया है। हालांकि, जय शाह की चेयरमैनशिप वाली आईसीसी ने अब पीसीबी के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टता दी है।
आईसीसी ने जीयो न्यूज को जवाब दिया है। चैनल ने इस मामले पर आईसीसी से कमेंट मांगा था। आईसीसी प्रवक्ता ने खुलासा किया कि पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष और मेजबान बोर्ड के नामित प्रतिनिधि मोहसिन नकवी को समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए। प्रवक्ता ने पुष्टि की, “मोहसिन नकवी उपलब्ध नहीं थे और फाइनल के लिए दुबई नहीं गए।” मंच पर पाकिस्तानी प्रतिनिधित्व के नहीं होने को लेकर हुई आलोचना का जवाब देते हुए आईसीसी ने पुरस्कार समारोहों के लिए अपने स्थापित प्रोटोकॉल पर जोर दिया।
प्रवक्ता ने जानकारी दी, “आईसीसी केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख को ही पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है – जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ। अन्य बोर्ड अधिकारी, चाहे वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों या नहीं, मंच की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होते।” आईसीसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस प्रोटोकॉल का सभी टूर्नामेंटों में लगातार पालन किया गया है और यह केवल चैंपियंस ट्रॉफी तक ही सीमित नहीं है। मंच पर पीसीबी अधिकारी की अनुपस्थिति केवल बोर्ड के नामित प्रतिनिधि की अनुपस्थिति के कारण थी।
बता दें कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं समर्पित पीसीबी टीम, सतर्क कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सहायक प्रांतीय सरकारों, सम्मानित आईसीसी अधिकारियों और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने वाली शानदार क्रिकेट टीमों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आपकी प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित किया, जिससे यह एक शानदार सफलता में बदल गया। पाकिस्तान इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करने में बहुत गर्व महसूस करता है और आपके योगदान ने वास्तव में इसे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved