इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

शिक्षा के मंदिर में प्यून की गंदी हरकत: अंदर छात्राएं और बाहर अश्लील फिल्में…

इंदौर । स्कूल में परीक्षा (School Exams) चल रही थी और प्यून वहीं बैठकर मोबाइल (Mobile) पर अश्लील फिल्में (Porn Movies) देख रहा था. बताया जा रहा है कि जब डीईओ ( DEO) विद्यालय में इंस्पेक्शन (School Inspection) करने पहुंचे तो प्यून को मोबाइल में पोर्न वीडियो देखते पकड़ा. मामले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विकास तिवारी (Class IV Employee Vikas Tiwari ) को निलंबित कर दिया गया है. भृत्य विकास तिवारी के खिलाफ शिक्षा विभाग (Education Department) को पहले भी शिकायते मिलती रही हैं.

दरअसल, मामला सात मार्च का है जोकि अब सामने आ सका है. यहां इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे के पास शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कदम उठाया है. उस दिन यहां 12th के एग्जाम चल रहे थे. एग्जाम के दौरान डीईओ मंगलेश्वर व्यास यहां निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने गेट पर भृत्य विकास तिवारी को मोबाइल में अश्लील फिल्में देखते पकड़ा था.



इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास का कहना है कि शासकीय स्कूल शारदा कन्या विद्यालय के भृत्य विकास तिवारी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह समय पर स्कूल नहीं आता है और समय से पूर्व चला भी जाता है. इसके अलावा स्कूल के स्टाफ ने यह भी आरोप लगाया था कि भृत्य स्कूल समय में मोबाइल पर लगातार अश्लील फिल्में देखता रहता है.

डीईओ मंगलेश व्यास ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उस विद्यालय का मैंने स्वयं निरीक्षण किया और शिकायतें सत्य पाई. उक्त कदाचरण को देखते हुए भृत्य विकास तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि निलंबन के दौरान अगर उसके आचरण में सुधार नहीं होता है तो उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

 

Share:

Next Post

यूक्रेन में आसमान से दागे जा रहे गोले, नागरिकों को अलर्ट कहा- तत्‍काल बंकरों में जाएं

Thu Mar 10 , 2022
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के 14वें दिन तक 20 लाख लोगों ने पूर्वी यूरोपीय देश छोड़ दिया (Eastern European country left) है। यूक्रेन छोड़ने वाले लोगों में आधे बच्चे हैं और हर दिन नए पलायन के साथ यह द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) के बाद यूरोप का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट(refugee crisis) बन […]