उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कल की कार्रवाई से लोग डरे, हर चेहरे पर मास्क नजर आया

उज्जैन। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कलेक्टर के आदेश पर मास्क की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। कल सुबह से शाम तक पुलिस ने साढ़े तीन सौ लोगों को पकड़ा था। इसका असर यह हुआ कि आज सुबह से दोपहर तक मात्र 20 लोग ही बिना मास्क के पकड़ में आए।
मास्क नहीं पहनने वालों पर की गई सख्ती का असर आज दिखाई दिया। पुलिस की सख्ती के कारण लोगों की आदत में एक दिन में ही सुधार नजर आया है। कलेक्टर के निर्देश पर मास्क पहनना अनिवार्य है और बिना मास्क पहने व्यक्ति की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा रही है तथा 500 रुपए जुर्माना किया जा रहा है। कल से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और दिनभर में साढ़े तीन सौ लोगों को गिरफ्तार कर माधव कॉलेज की अस्थाई जेल में बंद किया गया और वहीं एक दुकान से उनसे मास्क खरीदवाए गए। आज सुबह से फिर पुलिस ने धरपकड़ शुरू की लेकिन आज सुबह से दोपहर तक मात्र 20 लोग ही बिना मास्क के पकड़ाए। कल की कार्रवाई के बाद आज सुबह लोगों की आदत में सुधार नजर आया और लोग मास्क पहनकर ही घूमते नजर आए।

Share:

Next Post

घटिया दही बनाकर बेचने वाले रेस्टोरेंट संचालक पर 10 हजार का जुर्माना

Sat Jul 25 , 2020
रायसेन। अमानक स्तर का दही निर्माण कर उसका संग्रहण तथा विक्रय करने पर अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने शनिवार को गौहरगंज तहसील के वार्ड नम्बर-4 औबेदुल्लागंज स्थित नीलम डेयरी एवं स्वीट्स के संचालक रजनीश धाड़ी पुत्र लक्ष्मीनारायण धाड़ी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोपित को सात दिवस के भीतर जुर्माने की राशि […]