टेक्‍नोलॉजी

रेडमी के नए फोन के दीवाने हुए लोग, 1 घंटे में बिक गए 4 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन

नई दिल्ली: शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज़ को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और 26 सितंबर को चीन में इसे पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया. शुरुआत में आई सेल रिपोर्ट से पता चला कि बिक्री के पहले घंटे के अंदर 410,000 से अधिक यूनिट बिक गईं. शाओमी के CEO लेई जून ने बिक्री के आंकड़ों को रीट्वीट किया और Redmi टीम को उनकी सफलता पर बधाई भी दी है.

रेडमी नोट 13 सीरीज़ में तीन मॉडल- नोट 13, नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ शामिल है. इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 1099 युआन, (12614 रुपये) 1399 युआन (16,057 रुपये) और 1899 युआन (21,796 रुपये) है. पहली सेल के दौरान रेडमी नोट 13 सीरीज के सभी मॉडल पर 100 युआन की छूट दी गई थी.

फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 13 प्रो और प्रो+ मॉडल में 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है जिसमें 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो MIUI 14 के साथ एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. Redmi Note 13 Pro+ का ग्लास वेरिएंट 8.9mm मोटा है और इसका वजन 204.5 ग्राम है, जबकि लेदर-बैक वेरिएंट 9mm मोटा है और इसका वजन 199 ग्राम है.


सीरीज़ का प्रो मॉडल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जबकि Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है.

मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे की बात करें तो इन मॉडल में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके Pro+ मॉडल में पानी और धूल प्रतिरोध (IP68) जोड़ा गया है. इन फोन को सैंड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू, लाइट ड्रीम स्पेस कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

इस सीरीज़ के प्रो मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh की बैटरी है, जबकि Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. बता दें कि फिलहाल इस फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, और कंपनी ने इसकी जानकारी भी नहीं दी है कि इसे कब पेश किया जाएगा.

Share:

Next Post

कैलाश जी ने कहा विकास में नंबर वन बनाएंगे एक नंबर विधानसभा को | Kailash ji said that he will make the assembly number one in development.

Wed Sep 27 , 2023