• img-fluid

    सांसद पप्‍पू यादव को धमकी देने वाला अरेस्‍ट, UAE में रह रही साली के सीम से रचा पूरा प्लान

  • November 02, 2024

    नई दिल्ली: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने हाट थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है. आरोपी ने जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया है.

    पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है, वह पहले भी बड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है ओर जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली फिर उसने अपने UAE में रहने वाली साली के सीम से पूरा प्लान रचा. पूर्णिया एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे. उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है.


    बता दें कि कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था. इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली. इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

    पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं. पप्पू यादव ने 13 अक्तूबर को ट्वीट किया, एक मुजरिम सबको धमका रहा है. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.’ यही धमकी पप्पू को भारी पड गई.

    Share:

    बिहार में नहीं चलेगा हिन्दू-मुस्लिम का ड्रामा... नीतीश कुमार को मुस्लिम वोटरों की नाराजगी का भय

    Sat Nov 2 , 2024
    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) एनडीए में शामिल पांच पार्टियों के प्रमुखों, संसद के दोनों सदनों के सदस्यों, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को भी बैठक में न्यौता गया. बैठक स्थल सीएम आवास था. लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान बैठक में नहीं आए, लेकिन अपने सांसद अरुण भारती को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved