मनोरंजन

Jug Jug Jeeyo पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज


रांची। धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्मित फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली अर्जी अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी है। गुरुवार को कॉमर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनोज चंद्र झा की अदालत में सुनवाई हुई।

बता दें कि रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के निर्माण में कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने का केस रांची के कॉमर्शियल कोर्ट में छह जून को किया है।


आरोप लगाया है कि धर्मा प्रोडक्शन कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना उसकी सहमति लिए बन्नी रानी नामक कहानी का नकल कर जुग जुग जियो नामक मूवी का निर्माण कर लिया। बता दें कि मूवी अब 24 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है।

Share:

Next Post

कॉलिंग फीचर वाली नई Realme वॉच लॉन्च, हेल्थ और फिटनेस के लिए भी बेस्ट

Thu Jun 23 , 2022
नई दिल्ली। रियलमी ( Realme) की नई स्मार्टवॉच Realme TechLife Watch R100 की भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी की यह वॉच सर्कुलर डिजाइन में आती है और इसमें कंपनी यूजर्स का पसंदीदा कॉलिंग फीचर भी दे रही है। रियलमी की इस लेटेस्ट वॉच की कीमत 3,999 रुपये है। खास बात यह है कि […]