उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नगर निगम की गाडिय़ों में खुद के पंप से भरेगा पेट्रोल डीजल

उज्जैन। नगर निगम का पेट्रोल पंप बनकर तैयार है तथा यह फायर ब्रिगेड परिसर में बना है और अब इस पंप से ही निगम की गाडिय़ों में तेल भराएगा। नगर निगम के सैकड़ों वाहनों में प्रतिदिन लाखों रुपए का पेट्रोल-डीजल निजी पेट्रोल पंप से खरीदा जाता है और इसमें नगर निगम को कोई फायदा नहीं होता है। इसी को देखते हुए पिछले कई वर्षों से नगर निगम अपना पेट्रोल पंप बनाने की योजना बना रहा था।



गत वर्ष इसके लिए फायर ब्रिगेड के पास की जमीन चयनित की थी और इंडियन आयल कारपोरेशन को यहाँ पेट्रोल पंप बनाने का जिम्मा दिया था, इसकी एनओसी वगैरह व अन्य अनुमतियाँ लेने के बाद यहाँ पिछले एक साल से काम चल रहा था। यह काम अब अंतिम चरणों में चल रहा है। इस पेट्रोल पंप के खुलने से करीब 20 लाख रुपए महीने का नगर निगम को फायदा होगा। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इसका शेष काम ही पूरा हो जाएगा और संभव हुआ तो इस साल के अंत तक यह आरंभ भी हो जाएगा।

Share:

Next Post

कान्ह नदी डायवर्शन फेल होने के बाद मिल रहा पानी

Mon Jun 13 , 2022
इंदौर का गंदा पानी मिलने से शिप्रा के हाल हुए खराब-नर्मदा का पानी भी हो जाता है दूषित उज्जैन। कान्ह डायवर्शन योजना फ्लाप हो चुकी है और बारिश शुरु हो गई है। ऐसे में अब बरसात के 4 महीने इंदौर की कान्ह नदी का दूषित पानी शिप्रा में मिलता रहेगा, वहीं शहर के 13 बड़े […]