उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

क्या उज्जैन इंदौर के बीच भी मेट्रो ट्रेन शुरू होगी

  • सिंहस्थ से पूर्व आ सकती है उज्जैन मेट्रो-अधिकारियों ने कहा अभी इसकी योजना तैयार नहीं… अभी रोप वे का सर्वे चल रहा

उज्जैन। स्टेशन से लेकर महाकाल तक के रोप वे निर्माण का अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। इस बीच शहर के लोगों में चर्चा है कि क्या सिंहस्थ से पहले उज्जैन और इंदौर के बीच मेट्रो ट्रेन चल सकती है। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। हालांकि फिलहाल शहर में स्टेशन से महाकाल तक रोप वे निर्माण का सर्वे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पड़ौसी शहर इंदौर में पिछले करीब 3 साल से मेट्रो ट्रेन की लाईन डालने का काम चल रहा है। अभी तय रूट में इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रेक तैयार करने के लिए पोल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रेक का काम साल 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इधर उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद दर्शनार्थियों और पर्यटकों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़कर रोजाना औसतन 50 हजार हो गई है। इसमें भी लगभग 60 फीसदी से अधिक यात्री और पर्यटक ट्रेनों से ही पहुंच रहे हैं। हाल ही में स्टेशन से लेकर महाकाल मंदिर तक 209.34 करोड़ की लागत से करीब दो किलोमीटर लंबे रोप वे के निर्माण को मंजूरी मिली है।



रोप वे के लिए 3 टावर की जमीन का कल से सर्वे भी शुरू हो गया है। 13 दिसंबर को इसके टेंडर खुलेंगे और ठेका कंपनी तय होगी। आज भी सर्वे किया जाएगा। इससे पहले महाकाल लोक के लोकार्पण के दौरान भाजपा के ही स्थानीय नेताओं ने दावे किए थे कि आगामी सिंहस्थ से पहले उज्जैन में भी मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर भी कुछ सत्ता पक्ष के नेताओं ने मांग की थी, लेकिन रेलवे से जुड़े अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि केंद्र की ओर से विभाग को इस तरह का कोई लिखित प्रस्ताव या आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है। ऐसे में फिलहाल यह कहना संभव नहीं कि उज्जैन में मेट्रो ट्रेन चलेगी या नहीं।

Share:

Next Post

देश के कई शहरों में पहुँच रहा महाकाल का प्रसाद

Sat Dec 3 , 2022
ज्यादा मांग दिल्ली और पंजाब से-देश के लगभग सभी बड़े शहरों में ऑनलाइन व्यवस्था है भेजने की उज्जैन। महाकाल का लड्डू प्रसाद देश के सभी शहरों में पहुँचने लगा है। केवल कोरोना के कारण यह व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई थी जो पिछले साल जुलाई से फिर शुरू हुई थी। पोस्ट ऑफिस के माध्यम […]