बड़ी खबर

जम्मू कश्मीर में पीएचडी छात्र युवाओं को बना रहा था आतंकी, हिजबुल-जैश से जुड़े तार, हुआ गिरफ्तार

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कश्मीर केंद्रीय यूनिवर्सिटी (Kashmir Central University) के एक पीएचडी छात्र (PhD student) की बुधवार को गिरफ्तारी (arrest) हुई। पुलिस ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल (Terrorist Recruitment Module) का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि मामले में हिजबुल मुजाहिदीन/जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों से जुड़े उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘कुलगाम पुलिस को मिली गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कोड नाम ‘डॉ. सबील’ नाम के व्यक्ति की तलाश शुरू की गई, जो जिला कुलगाम और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को आतंकवादी संगठन में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहा था। वह वित्त पोषण कर रहा था और साजोसामान की सहायता मुहैया कराता था।’


प्रवक्ता ने कहा, ‘व्यवस्थित प्रयासों के बाद एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। जब वाहन के कागजात मांगे गए तो यह बात सामने आई कि वाहन का इस्तेमाल कुलगाम के अश्मुजी निवासी डॉ रुबानी बशीर द्वारा किया जा रहा था।’ उन्होंने कहा कि अश्मुजी में एक चौकी स्थापित की गई और बशीर को पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान उसने अपना कोड नाम डॉ. सबील बताया, जो कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का पीएचडी छात्र है और उसने वहां सहायक प्रोफेसर के रूप में नौकरी के लिए आवेदन भी किया है।’

2 युवाओं को आतंकी बनने के लिए किया प्रेरित
यह भी पता चला कि बशीर ने 2 युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा, ‘डॉ रुबानी बशीर के खुलासे पर एचएम/जेईएम से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान फाजिल अहमद पैरे और तारिक अहमद नायकू उर्फ चावला के रूप में की गई है।’ उनके खुलासे पर बशीर के पास से चीन निर्मित एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन और 9एमएम की 9 गोलियां बरामद की गई, जबकि फाजिल अहमद पैरे के पास से एक एके-47 मैगजीन और 19 एके-47 की गोलियां बरामद की गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक चीनी ग्रेनेड, 10 एके-47 कारतूस और आतंकवादियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई एक कार जब्त कर ली गई है। इस बीच, बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने तुर्कपोरा जंक्शन पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान जावेद अहमद मल्ला के रूप में की गई और उसके पास से 2 हथगोले बरामद किए गए। इस गिरफ्तारी के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Share:

Next Post

राज्यसभा में विपक्ष के सवाल पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- राहुल गांधी ने मणिपुर में कैसे लगाई आग बताइए

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्ली। संसद में लगातार मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का खेल जारी है। इस बीच, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी गुस्से में विपक्ष पर निशाना साधती दिखीं। दरअसल, बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि वह और […]