बड़ी खबर

Corona: महाराष्ट्र में 42000 से ज्यादा नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर पहुंची 30.64%… जानें देश का हाल

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना (Corona) का डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Delta and Omicron variants) तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी सहित कई राज्यों में हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण से मौतें (death due to corona infection) भी हो रही हैं. घटते-बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मौतों पर लगाम न लगना चिंता का विषय है।

कई राज्यों में नए मामलों के बीच संक्रमण से मौतें भी हुई हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच असम सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगीं, उन्हें बाजार में निकलने की अनुमति नहीं होगी।


दिल्ली में 20,718 नए मामले सामने आए, 30 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20718 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. बता दें कि यहां 24 घंटे में 67614 सैंपलों की जांच की गई. यहां संक्रमण दर 30.64% पर पहुंच चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना के 3848 नए मामले, 2 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के 3848 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. 14892 कोरोना केस प्रदेश में एक्टिव हैं. अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, चम्पावत में 67, देहरादून में 1362, हरिद्वार में 641, नैनीताल में 719, पौड़ी गढ़वाल में 168, पिथौरागढ़ में 50, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी गढ़वाल में 109, उधमसिंगनगर में 412, उत्तराकाशी में 28 कोरोना केस मिले हैं।

महाराष्ट्र: कोरोना को लेकर लागू प्रतिबंधों में नहीं होगा कोई बदलाव
कोविड-19 समीक्षा बैठक के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि तय किया गया है कि वर्तमान में लागू दिशा निर्देशों और प्रतिबंधों में किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है. मेडिकल स्टोर्स को COVID 19 एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट खरीदने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड बनाए रखने का आदेश दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में आज शनिवार को 42,462 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में Omicron के 125 मरीज मिले हैं।

मुंबई में 10,661 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 11 मौतें
मुंबई में शनिवार को कोरोना के 10,661 नए मामले सामने आए हैं. 11 मौतें हुई. यहां 54558 सैंपल की जांच की गई. पिछले 24 घंटों में मुंबई में 81 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब तक मुंबई में 10,540 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. 126 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. यहां 1,312 कोरोना केस एक्टिव हैं।

डेल्टा वैरिएंट के मामले अब भी ओमिक्रॉन से ज्यादा
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओमिक्रॉन के डर के बीच डेल्टा वैरिएंट के मामले अब भी सबसे ज्यादा आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने सहयोगियों को लिखे पत्र में कहा कि विश्लेषण किए गए 4,200 से अधिक सैंपल में से 68 प्रतिशत सैंपल में डेल्टा वैरिएंट, जबकि 32 प्रतिशत रोगी ओमिक्रॉन के हैं. इसी डेल्टा वैरिएंट ने पिछले साल दूसरी लहर में कहर बरपाया था।

तमिलनाडु में 23,989 केस, 11 की मौत
तमिलनाडु में 23,989 केस मिले हैं. यहां चेन्नई में 8978, चेंगलपट्टू में 2854, कोयंबटूर में 1732 केस मिले. वहीं 10,988 लोग ठीक हुए. यहां 11 की मौत की खबर है।

गोवा में 3274 मामले, 4 की मौत
गोवा में 3274 मामले सामने आए हैं. वहीं 4 मौतें हुई हैं. गोवा में एक्टिव केस 20078 हैं. इधर गुजरात की बात करें तो यहां 9,177 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 7 मौतें हुई हैं. इसके अलावा देहरादून के सेलाकुई में दून बिजनेस स्कूल में 44 छात्र छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

झारखंड में ओमिक्रॉन के 14 नए केस
झारखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण सिंह ने कहा कि झारखंड में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 नए मामले सामने आए हैं. आईएलएस लैब भुवनेश्वर को कुल 87 संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. इसमें 14 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, जबकि एक संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट और 32 में अन्य वैरिअंट ऑफ कंसर्न की पुष्टि हुई है. झारखंड सरकार ने कोविड के मामलों के बीच राज्य में पहले से लगाए गए प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला किया है. 15 जनवरी तक कई चीजों पर रोक लगाई गई थी. यह प्रतिबंध अब 22 जनवरी तक कर दिया गया है।

बिहार में कोरोना के 6,325 नए केस आए सामने
बिहार में बीते 24 घंटों में बिहार में कोरोना के 6325 मामले सामने आए हैं. बिहार में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35916 हो गई है।

कर्नाटक: कोरोना के 32,793 नए केस मिले
कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15% पर पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 32,793 नए केस मिले हैं. वहीं बेंगलुरु में 22,284 मामले सामने आए हैं. 4,273 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं राज्य में एक्टिव केस 1,69,850 हैं. बेंगलुरु में 129000 हैं।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 3251 नए ​केस मिले
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 3251 मामले सामने आए हैं, वहीं 4 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. यहां कश्मीर में 2122 तो जम्मू में 1129 मामले दर्ज किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 15,795 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में एक दिन में कुल 2,58,904 सैंपल की जांच की गई. इनमें कोरोना के 15,795 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश मे 24 घंटों में 5031 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 95,148 एक्टिव मामले हैं।

Share:

Next Post

Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी, BCCI-जय शाह ने दिया ये बयान

Sun Jan 16 , 2022
नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक से टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी (Test format captaincy) छोड़कर फैंस समेत खेल जगत के दिग्गजों को चौंकाया है। यह उन्होंने पिछले 4 महीनों में दूसरी बार किया है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में टी20 की कप्तानी (T20 captaincy) छोड़कर चौंकाया था. कोहली के इस फैसले के बाद […]