खेल

फिलिप के नाम दर्ज हुआ न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड

माउंट माउंगानुई। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में आतिशी शतकीय पारी खेल एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। फिलिप ने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर 108 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ फिलिप के नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

फिलिप 46 गेंद पर टी20 शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और भारत के केएल राहुल के नाम इतने ही गेंद में शतक हैं। सबसे तेज टी20 शतक में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमासेकरा का नाम है। इन तीनों ने महज 35 गेंद पर टी20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया है।

बता दें कि न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ग्लेन फिलिप (46 गेंद 108 रन) के तूफानी शतक की बदौलत 3 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

पोलार्ड ने खराब क्षेत्ररक्षण को बताया हार का कारण
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी 20 मैच में 72 रनों की हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने खराब क्षेत्ररक्षण को हार का कारण बताया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूजीलैंड ने निर्धारित बीस ओवरों में तीन विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया,जवाब में विंडीज की टीम 9 विकेट पर केवल 166 रन ही बना सकी।

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा,”हम जो योजना बनाना और अमल करना चाहते थे। उसमें हम सफल नहीं हो पाए। जब हम बुरे होते हैं, तो हम वास्तव में बुरे होते हैं। हमने उन्हें अपने पहले 10 ओवरों में काफी रन दे दिए। जिसके कारण मैच काफी हद तक हमारे हाथ से निकल गया। इस मुकाबले में हमारा क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। मुझे लगता है कि यह एक तकनीकी चीज की तुलना में एक मानसिक मुद्दा है।”

उन्होंने कहा,”टॉस 50-50 है लेकिन टॉस जीतकर हमने यह देखने के लिए गेंदबाजी करने का विकल्प चुना कि क्या तेज और स्विंग गेंदबाजों को कोई गति मिलेगी। 190-200 तक उन्हें रोकना ठीक होता, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, पहले 10-15 ओवर में ही मैच हमसे दूर हो गया।”

बता दें कि न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ग्लेन फिलिप (46 गेंद 108 रन) के तूफानी शतक की बदौलत 3 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गूढ़ रहस्य हैं शिव

Sun Nov 29 , 2020
– हृदयनारायण दीक्षित हम भारतवासी बहुदेव उपासक हैं लेकिन बहुदेववादी नहीं। बहुदेव उपासना हमारा स्वभाव है। शिव एशिया के बड़े भाग में प्रचलित देव हैं। शिव देव नहीं महादेव हैं। वे हजारों बरस से भारत के मन में रमते हैं। एक अकेले ही। एको रुद्र द्वितीयोनास्ति। कुछेक विद्वान रुद्र शिव को आयातित देवता मानते हैं। […]