बड़ी खबर व्‍यापार

फोनपे के उपयोगकर्ताओं की संख्या 25 करोड़ के पार

मुम्बई। देश में विगत कुछ वर्षों में डिजिटल लेनदेन काफी तेजी से बढ़ा है। डिजिटल लेनदेन को आसान बनाने वाली फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) की फोनपे के उपयोगकर्ताओं की संख्या 25 करोड़ को पार कर गई है।

फोनपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक समीर निगम ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने दिसम्बर 2022 तक 50 करोड़ पंजीकृत यूजरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि हमने ‘करते जा, बढ़ते जा’ सूत्र पर अमल करते हुए भारतीय समाज के हर वर्ग के लिए नए व नवोन्मेषी उत्पादों को पेश करना जारी रखा है।

निगम ने कहा कि अक्टूबर 2020 में उसके सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ से अधिक रही। इस दौरान 2.3 अरब ऐप सत्र दर्ज किए गए। फोनपे के लिए अक्टूबर एक रिकॉर्ड महीना रहा।

सीईओ निगम ने कहा कि अक्टूबर माह में 92.5 करोड़ लेन-देन हुए, जो अभी तक का सर्वोच्च स्तर है। कंपनी का सालाना कुल लेन-देन की दर भी 277 अरब डॉलर हो गई। फोनपे के जरिए 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन भी हुए। इसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40 फीसदी से अधिक रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बांग्लादेश: कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के कई घरों में लगाई आग

Mon Nov 2 , 2020
ढाका। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने फ्रांस का समर्थन करने पर कोमिला में हिंदू समुदाय के कई लोगों के घरों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। इन लोगों का आरोप है कि एक स्थानीय हिंदू ने फेसबुक पर फ्रांस का विरोध करने वाले एक पोस्ट को लेकर कथित तौर पर नकारात्मक टिप्पणी […]