बड़ी खबर

Supreme Court में जल्द शुरू हो सकती है फिजिकल सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हफ्ते-दस दिनों के बाद फिजिकल सुनवाई (Physical hearing) शुरू हो सकती है। इस बात के संकेत बुधवार को चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) ने एक मामले की सुनवाई के दौरान दिया।

चीफ जस्टिस ने कहा कि अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तकनीकी दिक्कतें पुरानी बातें हो जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और कई वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग की थी। वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा था कि फिजिकल सुनवाई नहीं होने की वजह से कई वकीलों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।


कोरोना के संक्रमण की वजह से सुप्रीम कोर्ट मार्च 2020 से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई कर रहा है। इस साल मार्च में जब सुप्रीम कोर्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग और फिजिकल सुनवाई दोनों के जरिये सुनवाई शुरू करने वाला था तभी कोरोना की दूसरी लहर आ गई और फिजिकल सुनवाई शुरू नहीं हो सकी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP में 25-26 अगस्त को चलेगा वैक्सीनेशन महाअभियान

Thu Aug 19 , 2021
मुख्यमंत्री बोले- जन-जन तक पहुंचाएं टीकाकरण के महत्व का संदेश भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान (covid-19 vaccination campaign) का द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त को चलाया जाएगा। महाअभियान प्रदेश के सभी जिलों में संचालित होगा। इसके लिए अभियान […]