इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एमआर-10 थ्री लेयर फ्लायओवर के लिए पाइलिंग का काम पूरा

  • आठ जगहों पर की गई पाइलिंग, अब बन रही हैं पियर कैप

इंदौर। बायपास के एमआर-10 और झलारिया जंक्शन पर बनाए जा रहे मध्यप्रदेश के इकलौते थ्री लेयर फ्लायओवर के लिए पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। फ्लायओवर के लिए आठ जगहों पर पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग की गई है। अब फाउंडेशन की पियर कैप बनाने का काम शुरू हो गया है।

एमआर-10 फ्लायओवर आठ पिलर और तीन आरई वॉल पर टिका होगा। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा यह फ्लायओवर 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है। इस भीमकाय फ्लायओवर को दिसंबर-24 तक पूरा करने का लक्ष्य है।


नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि फ्लायओवर के लिए झलारिया जंक्शन पर तीन में से दो और एमआर-10 जंक्शन पर पांच में से तीन जगह पियर कैप बनाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब चरणबद्ध तरीके से फाउंडेशन वर्क किए जाएंगे, जिनके लिए कांट्रेक्टर कंपनी से समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करवाया गया है। लक्ष्य है कि ठंड और गर्मी के सीजन में फ्लायओवर का अधिकतम काम पूरा कर लिया जाए, ताकि अगले साल दिसंबर तक फ्लायओवर बनाकर तैयार हो जाए।

Share:

Next Post

शहरभर के 10 कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर व्यवस्था, मिनटों में खाली हो रही हैं कचरे से भरी गाडिय़ां

Sun Nov 5 , 2023
स्टेशनों पर पोकलेन से लेकर कई डंपर भी लगाए और पहुंचाया जा रहा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा इन्दौर। दिवाली पर्व के चलते घरों में साफ- सफाई के बाद कचरे की मात्रा बढऩे के चलते निगम द्वारा शहरभर के 10 कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर इस बार व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई है, ताकि हल्ला गाडिय़ां वहां ज्यादा […]