इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पिपल्यापाला, बिलावली के साथ बनेडिय़ा भी लबालब


इंदौर। एक ही हल्ले में हुई बारिश ने जहां लगभग औसत बारिश का कोटा पूरा कर दिया, वहीं जिले के सभी बड़े तालाबों को भी लबालब कर दिया है। यशवंत सागर तो परसों हुई बारिश में ही ओवर फ्लो हो गया था, जिसके चलते उसे सभी 6 गेट खोलकर अतिरिक्त पानी बहाया और फिर गेट कल सुबह बंद भी कर दिए। वहीं पिपल्यापाला तालाब 22 फीट क्षमता के साथ, सिरपुर छोटा-बड़ा अपनी जल संग्रहण क्षमता के साथ लबालब हो गया, तो प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब कहलाने वाला बनेडिय़ा तालाब भी ओवर फ्लो हो गया है।
सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में ही हुई है। बीते दो-तीन दिनों हुई तेज बारिश के चलते देपालपुर में भरपूर पानी गिरा और 36 इंच से ज्यादा बारिश यहां हो गई, जिसके चलते बनेडिय़ा तालाब लबालब होकर ओवर फ्लो हो गया। हालांकि हर बार बारिश के मौसम में बनेडिय़ा तालाब में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। इस बार हालांकि कोरोना और रविवार को लॉकडाउन के चलते लोग नहीं पहुंचे। 2 हजार एकड़ में बना यह तालाब गर्मियों में पूरा खाली हो जाता है और अभी एक ही दिन में जो 12 इंच बारिश हुई उसी ने इस तालाब को भर दिया। यानी एक ही दिन में बनेडिय़ा तालाब भरने का भी नया रिकॉर्ड बना। तालाब की पाल पर कोतवार और अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि कोई बह ना जाए। 2 फीट पानी ऊपर बह रहा था, जिसके चलते आसपास के गांवों-खेतोंं में भी पानी भर गया। इधर यशवंत सागर सहित जिले के अन्य सभी तालाब भी लगभग लबालब हो गए हैं। यशवंत सागर की जल संग्रहण क्षमता 19 फीट है। वह शुक्रवार की रात को ही लबालब हो गया था, जिसके चलते सभी 6 गेट खोले गए और अतिरिक्त पानी बहाने के बाद 24 घंटे के बाद कल गेट बंद भी कर दिए। पहले यशवंत सागर में साइफन चलते थे, मगर बांध बनने के बाद 6 गेट लगाए गए हैं। एक और बड़ा बिलावली तालाब, इसकी क्षमता लगभग 34 फीट है उसमें भी 30 फीट पानी भर गया है। यह तालाब भी बड़ी मुश्किल से भरता है। वहीं छोटा बिलावली भी 10 फीट से ज्यादा भर चुका है, तो लिम्बोदी भी 12 फीट और पिपल्यापाला तालाब अपनी पूरी क्षमता 22 फीट के साथ लबालब हो गया है। यही स्थिति सिरपुर के छोटे-बड़े तालाब की है। दोनों 16-16 फीट की अपनी क्षमता के अनुरूप भर चुके हैं। यानी इस बार सभी तालाबों के लबालब होने से अब वर्षभर जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इन तालाबों के भरने से आसपास के पूरे क्षेत्रों में भूमिगत जलस्तर भी बढ़ जाएगा, जिससे बंद पड़े सभी बोरिंग भी रिचार्ज होकर चालू हो गए हैं।

Share:

Next Post

इसलिए इंदौर में बढ़े यकायक मरीज...

Mon Aug 24 , 2020
2706 एंटीजन टेस्ट में ही मिले 116 पॉजिटिव 24 घंटे में सर्वाधिक 268 पॉजिटिव… टूटा रिकॉर्ड इंदौर। अभी तक 24 घंटे में 16 अप्रैल को 256 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वह रिकॉर्ड भी मिल गया और 268 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी क्षेत्रवार लिस्ट से मिली, जिसमें 25 नए क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 29 पॉजिटिव […]