इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीथमपुर ने कमाई 15 हजार करोड़ की विदेशी मुद्रा

  • यूक्रेन-रूस युद्ध के बावजूद इंदौर-पीथमपुर का जलवा कायम
  • मल्टीप्रोडक्ट, आईटी कम्पनियों ने एक्सपोर्ट से देश का विदेशी मुद्रा का खजाना भरा

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। भारत से रिश्तों में उतार-चढ़ाव के चलते चाइना ने जहां एक्सपोर्टर कंटेनर के आने-जाने में कई प्रकार की बाधाएं पैदा की तो वहीं लगभग डेढ़ साल से जारी यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण कई देशों के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सिस्टम जाम होने की वजह से हम उन्हें प्रोडक्ट आइटम निर्यात ही नहीं कर पाए। इसके बावजूद विदेशी मुद्रा से सरकार का खजाना भरने के मामले में इंदौर-पीथमपुर का जलवा हमेशा की तरह इस साल भी कायम है।

चाइना , रूस-यूक्रेन युद्ध से संबंधित तमाम अड़चनों व मुश्किलों के बावजूद इस साल इंदौर-पीथमपुर की मल्टीप्रोडक्ट और आईटी सेक्टर की स्पेशल इकोनॉमिकल कम्पनियों ने 15 हजार 720 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा कमाई और हर साल की तरह इस बार भी इंदौर -पीथमपुर एसईझेड एक्सपोर्ट के मामले में अपने प्रदेश में न सिर्फ नम्बर वन हुआ है, बल्कि जनसंख्या और भौगोलिक मापदंड के हिसाब से देश के कई राज्यों से आगे भी है।

सेज की 85 कम्पनियों का कमाल
यह इंदौर-पीथमपुर के एसईझेड (स्पेशल इकोनॉमिकल झोन) का कमाल है कि सिर्फ 85 कम्पनियों ने इस साल 15 हजार 720 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमाई है। इन 85 कम्पनियों में पीथमपुर की 59 मल्टीप्रोडक्ट तो वहीं इंदौर की 26 आईटी कम्पनियां शामिल हैं। आईटी सेक्टर की कम्पनियों में टीसीएस, इंफोसिस के अलावा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क की इम्पिटस, इंफोटेक कम्पनियां शामिल हैं।


आईटी कंपनियों का 66 प्रतिशत ज्यादा
टीसीएस ने 1509.60 करोड़, इंफोसिस ने 444.80 करोड़, इम्पिटस इंफोटेक ने 330.77 करोड़ सहित क्रिस्टल आईटी पार्क में कार्यरत एसईझेड का दर्जा प्राप्त आईटी कम्पनियों ने 640.23 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट कर विदेशी मुद्रा अर्जित की। पिछले साल की अपेक्षा इस बार आईटी कंपनियों ने 66.15 प्रतिशत निर्यात ज्यादा किया है।

इंदौर एसईझेड ने 2925 करोड़ रुपए कमाए
विदेशी मुद्रा से सरकार का खजाना भरने के मामले में इंदौर एसईझेड की 26 आईटी कम्पनियों का भी अहम योगदान है। इन आईटी कम्पनियों ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 2925.60 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट कर विदेशी मुद्रा कमाने में अहम भूमिका निभाई है। जबकि पिछले साल 2021-22 में 1761.19 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया था।

पीथमपुर एसईझेड ने 12,795 करोड़
पीथमपुर एसइझेड की मल्टीप्रोडक्ट बनाने वाली 59 कम्पनियों ने इस साल अप्रल 2022 से 2023 मार्च तक 12,795.04 करोड़ रुपए का निर्यात (एक्सपोर्ट) कर विदेशी मुद्रा कमाते हुए अपनी सरकार का खजाना भरा है। पिछले साल 2021-2022 वित्तीय वर्ष में मल्टीप्रोडक्ट कम्पनियों ने 12,857.34 करोड़ रुपए का निर्यात किया था, जो कि इस साल से लगभग 62 करोड़ रुपए ज्यादा था।

चीन की मनमानी, यूक्रेन -रूस युद्ध के कारण
पिछले साल की अपेक्षा इस साल मल्टीप्रोडक्ट सेज कम्पनियों का निर्यात लगभग 62 करोड़ रुपए कम रहा है, मगर आईटी कम्पनियों ने पिछले साल से इस साल 1164 करोड़ रुपए ज्यादा एक्सपोर्ट कर इंदौर का जलवा बरकरार रखा है ।
गौतम कोठारी, अध्यक्ष, पीथमपुर औद्योगिक संगठन

Share:

Next Post

oraimo ने भारत में लॉन्च किया नया ईयरबड्स, मिलेगी 35 घंटे की बैटरी लाइफ़, जानें कीमत

Thu Jun 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी oraimo ने भारत में अपने नए ईयरबड्स oraimo FreePods 4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक oraimo FreePods 4 को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जो प्रीमियम लुक के साथ क्वालिटी साउंड चाहते हैं। FreePods 4 के साथ कंपनी ने क्रिस्टल […]