जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Pitru Paksha Shradh : तुलसी के जरिए पितृ पक्ष में पितरों को ऐसे करें प्रसन्न

उज्‍जैन (Ujjain)। सनातन धर्म में पितृपक्ष (Pitru Paksha 2023) को विशेष महत्व दिया जाता है. पितृपक्ष (Pitru Paksha 2023) के महीने में पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए उनका श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने का परम्परा लंबे समय से चली आ रही है. मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष (Pitru Paksha 2023) में पितरों का श्राद्ध करने से हमारे पूर्वज प्रसन्न होते हैं, और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

बता दें कि इस वर्ष पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) 29 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. जो कि 14 अक्टूबर 2023 को समापन होगा. धार्मिक मान्यता (religious affiliation) के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान पितृ धरती (father earth) पर आते हैं. इस दौरान पितरों का तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. इस दौरान पितरों को तर्पण करने से व्यक्ति को पूर्वजों का विशेष आशीर्वाद मिलता है. वहीं, अनदेखी करने से पितृ नाराज होते हैं, जिससे ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि पितरों का प्रसन्न रखने के उपाय करें. हालांकि लोग पितरों को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन आप तुलसी से जुड़ा एक आसान उपाय फॉलो करके भी पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं, हालांकि इस उपाय को एकादशी और रविवार के दिन करने से बचना चाहिए.



तुलसी पर चढ़ाएं गंगाजल
शिव पुराण में बताया गया है कि श्राद्ध पक्ष में घर का कोई भी सदस्य तुलसी का उपाय कर सकता है. इसके लिए तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें. इसके बाद हथेली में गंगाजल लेकर 5 या 7 बार अपने पितरों के नाम का स्मरण करें, साथ ही बाबा विश्वनाथ का नाम लेकर धीरे-धीरे गंगाजल को छोड़ दें. हाथ जोड़कर माता तुलसी और पितरों का मनन कर लें. इस गंगाजल को आप किसी पौधे में डाल सकते हैं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा तो समाप्त होगी, साथ ही यह उपाय को करने से पितरों के तर्पण और पिंडदान की जरूरत नहीं पड़ेगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पितृ दोष मुक्ति का ‘महापर्व’ पितृ पक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन अमावस्या तक चलता है. इसके लिए 16 दिन पितरों को समर्पित किए गए हैं. इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है.

पितरों को प्रसन्न करने के लिए तुलसी जुड़ा उपाय
पितृ पक्ष के दौरान तुलसी के गमले के पास एक कटोरी रख दें. इसके बाद एक हथेली में गंगाजल लेकर धीरे-धीरे कटोरी में छोड़ दें. ऐसा करने
आप इस पानी का घर में भी छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से घर से निगेटिविटी दूर होती है. इसके अलावा, यदि आप चाहें तो इस पानी को तुलसी के पौधों में डाल सकते हैं. तुलसी के पास जल से जुड़े इस उपाय को करने से कई लाभ होते हैं. बता दें कि, यदि आप यह उपाय करते हैं तो आपके अंदर सकारात्मकता आती है और निगेटिव एनर्जी का नाश होता है. इसके अलावा पिंडदान और तर्पण के बराबर का फल मिलता है

Share:

Next Post

लगातार तीसरे साल भारतीय छात्रों को सबसे अधिक अमेरिकी वीजा मिला

Tue Sep 26 , 2023
नई दिल्ली । भारत में अमेरिकी दूतावास (US Embassy in India) ने मंगलवार को बताया कि लगातार तीसरे साल (For the Third Consecutive Year) भारतीय छात्रों (Indian Students) को सबसे अधिक अमेरिकी वीजा मिला (Got Highest Number of US Visas) । इस बार 90 हजार से ज्‍यादा छात्रों को वीजा दिया गया है। भारत में […]