जीवनशैली देश धर्म-ज्‍योतिष

पितृ पक्ष आज से शुरू, 15 दिन भूलकर भी न करें ये काम

नई दिल्ली। पितृ पक्ष (Pitru Paksha) या श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) भाद्रपद महीने की पूर्णिमा (Purnima) से शुरू होकर पितृमोक्षम अमावस्‍या (Pitrumoksha Amavasya) तक चलते हैं. 20 सितंबर यानी आज से पितृ पक्ष (Pitru Paksha) शुरू हो रहा है, जो कि 6 अक्‍टूबर को खत्‍म होगा. पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में अपने पूर्वजों को याद कर उनकी आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. देश की प्रमुख जगहों जैसे हरिद्वार, गया आदि जाकर पिंडदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं, वहीं इन दिनों में कुछ कार्य ऐसे हैं, जिनकी करने की मनाही है.
शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष Pitru Paksha 2021 में पितृ 15 दिन तक पृथ्वी पर रहने के बाद अपने लोक लौट जाते हैं. इस दौरान पितृ अपने परिजनों के आसपास रहते हैं. इसलिए इन दिनों कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे पितृ नाराज हों. ज्यातिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र (Astrologer Dr. Arvind Mishra) ने बताया कि पितृ पक्ष के दौरान शाकाहारी भोजन का ही सेवन करना चाहिए. अगर आप नॉन-वेज और शराब आदि का सेवन करते हैं, तो इनसे बचना चाहिए.


इन कार्यों से नाराज होते हैं पितृ
श्राद्ध कर्म करने वाले सदस्य को इन दिनों बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. उन्हें ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए. श्राद्ध कर्म हमेशा दिन में करें. सूर्यास्‍त के बाद श्राद्ध करना अशुभ माना जाता है. इन दिनों में लौकी, खीरा, चना, जीरा और सरसों का साग नहीं खाना चाहिए. जानवरों या पक्षी को सताना या परेशान भी नहीं करना है.

पितृ को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
पितृ पक्ष में अगर कोई जानवर या पक्षी आपके घर आए, तो उसे भोजन जरूर कराना चाहिए. मान्‍यता है कि पूर्वज इन रूप में आपसे मिलने आते हैं. पितृ पक्ष में पत्तल पर भोजन करें और ब्राह्राणों को भी पत्तल में भोजन कराएं, तो यह फलदायी होता है.

नहीं करें ये शुभ काम
पितृ पक्ष में कोई भी शुभ काम जैसे शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश, घर के लिए महत्‍वपूर्ण चीजों की खरीददारी नहीं करें. नए कपड़े या किसी प्रकार की खरीददारी को भी अशुभ माना जाता है. इस दौरान बेहद सादा जीवन जीने और सात्विक भोजन करने के लिए भी कहा गया है.

Share:

Next Post

Corona Pandemic: पहली बार किसी अमेरिकी राज्य में जन्म से ज्यादा मौतें

Mon Sep 20 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य अलाबामा (US state of Alabama) के इतिहास में पहली बार बच्चों के जन्म से ज्यादा मौतें दर्ज ( first time, more deaths were recorded than birth of children) की गई हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के प्रभाव से ये हालात बने हैं। अलाबामा (US state of Alabama) के स्वास्थ्य अधिकारी […]