विदेश

रूस : व्लादिमीर पुतिन दोबारा सत्ता पर काबिज होने की राह पर

मॉस्को। रूस (Russia) में तीन दिन से चल रहे संसदीय चुनाव (parliamentary elections) के मतदान में मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी(Main opposition leader Alexei Navalny) समेत प्रमुख विरोधी दलों को बाहर रखकर मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) दोबारा सत्ता पर काबिज होने की राह पर हैं।
रविवार को चुनाव के अंतिम और तीसरे दिन सत्ताधारी पार्टी यूनाइटेड रसियाUnited Russia (UR) की जीत पक्की दिख रही है। मॉस्को टाइम्स व मतदान के गणित के अनुसार सत्तारूढ़ दल यूआर का दुमा (संसद) की 450 सीटों में से एक तिहाई पर कब्जा है। दावा किया जा रहा है कि पुतिन सिर्फ विपक्षी दलों को ही नहीं, चुनाव लड़ रही 13 और राजनीतिक पार्टियों को कड़ी शिकस्त देंगे। पिछले साल इन्हीं सीटों पर बढ़त के कारण क्रेमलिन ने वो सांविधानिक सुधार किया था जिसके तहत पुतिन वर्ष 2024 के बाद और दो बार यानी 2036 तक देश के राष्ट्रपति रह सकते हैं।



विपक्ष ने सरकार पर चुनावों में अनियमितता का आरोप लगाया है। चुनावों में बैलट से छेड़छाड़ के साथ जबरन वोटिंग का आरोप लगाया है। वहीं आयोग ने सभी शिकायतों को खारिज करते हुए कहा है कि ये विदेशी ताकतों द्वारा आर्थिक मदद पहुंचा रची गई साजिश है। मतदान पर नजर रख रहे समूह गोलोस के अनुसार अब तक मतदान में गड़बड़ी की कुल 2750 शिकायतें मिली हैं। वहीं आयोग के अनुसार 137 मामले सामने आए हैं।

Share:

Next Post

पितृ पक्ष आज से शुरू, 15 दिन भूलकर भी न करें ये काम

Mon Sep 20 , 2021
नई दिल्ली। पितृ पक्ष (Pitru Paksha) या श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) भाद्रपद महीने की पूर्णिमा (Purnima) से शुरू होकर पितृमोक्षम अमावस्‍या (Pitrumoksha Amavasya) तक चलते हैं. 20 सितंबर यानी आज से पितृ पक्ष (Pitru Paksha) शुरू हो रहा है, जो कि 6 अक्‍टूबर को खत्‍म होगा. पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में अपने पूर्वजों को याद […]