खेल

PKL: हरियाणा ने तमिल थलाइवाज को हराया, तेलुगु टाइटंस ने पटना को दी मात

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग सीजन 9(Pro Kabaddi League 2022-Season 9) के 12वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 27-22 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ थलाइवाज को सीजन की पहली हार मिली है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में तेलगु टाइटंस (telugu titans) ने पटना पाइरेट्स (patna pirates) को 30-21 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है। दूसरी तरफ पटना की यह दूसरी हार है।


हरियाणा बनाम तमिल
मैच की धीमी शुरुआत रही और दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया। स्टार रेडर पवन सहरावत की गैरमौजूदगी में थलाइवाज के रेडरों ने निराश किया। दूसरी तरफ हरियाणा ने अपने रेडर मंजीत के दम पर पहले हॉफ में विपक्षी टीम को ऑलआउट करने में सफलता हासिल की। शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 15-10 से हरियाणा के पक्ष में रहा। पहले हॉफ में दोनों टीमों ने छह-छह टैकल प्वाइंट्स लिए।

दूसरे हॉफ में भी धीमा खेल देखने को मिला। वहीं मनजीत ने रेडिंग में कुल आठ पॉइंट्स हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं हरियाणा स्टीलर्स से डिफेंस में लेफ्ट कवर खेल रहे जयदीप दहिया ने उम्दा खेल दिखाते हुए अपना हाई फाइव लगाया। हरियाणा की टीम दूसरे हॉफ में भी अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही और आखिरकार मैच में 27-22 से जीत हासिल की।

पटना बनाम तेलुगु
मैच की शुरुआत से ही तेलुगु टाइटंस के मोनू गोयत रंग में नजर आए। उन्होंने अपनी शुरू की तीनों रेड में सफलता हासिल की। वहीं उन्हें रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई का अच्छा साथ मिला। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर टाइटंस ने विपक्षी पटना पाइरेट्स पर दबाव बनाकर रखा। पहले हॉफ के बाद स्कोर 21-13 से टाइटंस के पक्ष में रहा। शुरुआती 20 मिनट के दौरान पाइरेट्स को एक बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा।

पटना की ओर से सचिन ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछड़ रही अपनी टीम की स्थिति में सुधार नहीं कर सके। मोहम्मदरेजा और सुनील जैसे बेहतरीन डिफेंस के बावजूद पटना की टीम विपक्षी रेडरों को रोकने में नाकाम रही। आखिरकार मैच को टाइटंस ने 30-21 से जीत लिया। टाइटंस से मोनू ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं उनके कप्तान सुरजीत सिंह ने डिफेन्स में चार टैकल पॉइंट्स लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

Share:

Next Post

स्मृति शेषः राजनीति के पहलवान मुलायम सिंह यादव का यूं जाना

Wed Oct 12 , 2022
– सियाराम पांडेय’शांत’ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ ने ‘तुमुल’खंड काव्य में लिखा है कि म्रियमाण मरता है बहाना ढूंढ लेता काल है । लेकिन इन सबके बीच काल भी व्यक्ति के जीवन वृत्त,उससे जुड़े अफसाने लंबे समय तक भुलाने में समर्थ नहीं हो सकता । और अगर बात राजनीति के किसी महारथी की हो,तो उनकी […]