विदेश

तातारस्तान में 23 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, अभी तक सात लोगों को बचाया गया

मास्को। तातारस्तान के मेंजेलिंस्क शहर में रविवार को बड़ी विमान दुर्घटना हो गई। यहां मॉस्को समयानुसार करीब नौ बजकर 11 मिनट पर एक एयरोक्लब का विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि लेट एल-410 टर्बोलेट विमान क्रैश हुआ है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस विमान में 23 लोग सवार थे, जिसमें से 21 लोग पैराशूट डाइवर्स(छलांग लगाने वाले) थे।


घटना का पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद घटनास्थल पर बचाव दलों को रवाना किया गया। सूत्रों के मुताबिक अभी तक 23 में से सात लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बाकी लोगों को भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Share:

Next Post

एनआईए ने कश्मीर घाटी में छापेमारी की, 70 लोग हिरासत में लिए गए

Sun Oct 10 , 2021
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को आईएसआईएस वॉयस ऑफ हिंद और टीआरएफ मामले को लेकर कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में 16 स्थानों पर छापेमारी की (Raids) । श्रीनगर में 70 लोगों को हिरासत में लिया(70 people detained) गया है। सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम और बारामूला में कुल नौ जगहों […]