देश

बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी नेटवर्क मजबूत करने की बना रहे प्लानिंग, ऐसे हुआ खुलासा

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) में सक्रिय आतंकी गुट देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क मजबूत करने में लगे हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में पकड़े गये जेहादियों (crusaders) से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) जैसे आतंकी गुट बांग्लादेश की सीमा से लगे असम, त्रिपुरा जैसे राज्यों में काफी सक्रिय हैं. यही नहीं जेएमबी (JMB) से जुड़े जेहादियों मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में युवाओं को अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं जिससे देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश को अंजाम दिया जा सकें.

इस साल मार्च महीने में मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ये खुलासा किया था कि गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े हुए हैं. जो युवाओं का ब्रेनवाश कर अपने संगठन से जोड़ने में लगे थे, जिससे जेहादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. मामले की गंभीरती को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी है.


बांग्लादेश में सिर्फ जमात उल मुजाहिद्दीन ही नहीं बल्कि सक्रिय अंसार उल्लाह बंग्ला टीम (Ansarullah Bangla Team, ABT) जैसे जेहादी गुट भी असम समेत नार्थ ईस्ट के कई राज्यों में अपनी सक्रियता को बढ़ा रहे हैं. इस महीने 21 मई को एनआई ने असम के बरपेटा जिले में दो अंसार से जुड़े दो ठिकानों पर छापे मार कर Ansarullah Bangla Team की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एनआईए की छापेमारी में Ansarullah Bangla Team के जेहादियों के पास से भारी मात्रा में जेहादी मटेरियल के साथ साथ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है कि ये संगठन देश में जेहाद के लिए युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग देने की तैयारी में था.

एनआईए के मुताबिक में Ansarullah Bangla Team ग्लोबल आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है और बांग्लादेश में भी पिछले कुछ महीने में हुए हिंसा के पीछे इस गुट का हाथ माना जा रहा है. इससे पहले भी असम पुलिस ने इस साल मार्च में Ansarullah Bangla Team के खिलाफ एक बड़ी कारवाई कर इससे जुड़े 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. असम पुलिस के मुताबिक ये संगठन असम के बरपेटा को अलकायदा का बेस बनाने की कोशिश में लगा हुआ है.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश के कई इलाकों में खुली सीमा का फायदा उठाकर बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी संगठन देश में तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं. देश में JMB के नेटवर्क की सबसे पहले जानकारी साल 2014 में आई थी जब बर्धमान जिले में बम बनाते वक्त विस्फोट से JMB से जुड़े दो लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की जांच एनआईए को सौंपी गई थी जिसने देश में JMB के एक बड़ी साजिश पर से पर्दा उठाया था.

Share:

Next Post

इस गांव के लोगों ने पुलिस स्टेशन में लगा दी आग, जानिए क्या है मामला

Sun May 22 , 2022
नागांव। असम के नागांव (Nagaon of Assam) में एक दिन पहले कुछ लोगों ने थाने में आग लगा दी थी। इसके बाद आरोपियों के घरों पर प्रशासन (Administration) ने बुलडोजर चलवा दिया। सलोनाबोरी गांव के लगभग 40 लोगों की भीड़ ने बाताद्रवा पुलिस स्टेशन (Police Station) में आग लगा दी थी। उनका कहना था कि […]