विदेश

अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य से किया खिलवाड़, कोविड को काबू करने में ट्रंप हुए फेल : कमला हैरिस

इन दिनों अमेरिका में चुनावी (US Election) माहौल काफी गरम है. 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए वोट डाले जाएंगे. सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) दोनों ही वोटर्स को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने रिपब्लिकन पार्टी को उनके कंवेशन को लेकर फटकार लगाई है.

कमला हैरिस ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को संभालने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भी जमकर आलोचना की. वाशिंगटन में अपने 20 मिनट के भाषण में कमला हैरिस ने ट्रंप के नेतृत्व पर खूब निशाना साधा. वायरस के बारे में चेतावनी के संकेतों की अनदेखी करने और अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य पर स्टॉक मार्केट को प्राथमिकता देने के लिए हैरिस ने ट्रंप की आलोचना की.

अगर वायरस पर ध्यान दिया तो बाजार को होगा नुकसान

कमला हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा- “शुरुआत में ट्रंप आश्वस्त थे कि अगर उनके प्रशासन ने इस वायरस पर ध्यान केंद्रित किया तो यह बाजार को नुकसान पहुंचाएगा और उनके पुन: चुने जाने की संभावना को नुकसान पहुंचाएगा. यह अमेरिकी लोगों की जिंदगी बचाने की तुलना में उनके लिए ज्यादा मायने रखता है.”

रिपब्लिकन कंवेंशन का उद्देश्य ट्रंप के अहंकार को संतुष्ट करना

कमला हैरिस ने रिपब्लिकन पार्टी कंवेंशन पर हमला बोलते हुए कहा- “रिपब्लिकन कंवेंशन एक उद्देश्य के लिए बनाया गया है, डोनाल्ड ट्रम्प के अहंकार को संतुष्त करने के लिए. उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए, लेकिन यह उनके लिए नहीं होना चाहिए. यह अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भलाई के बारे में हो और उन उपाय पर, डोनाल्ड ट्रंप विफल रहे हैं.”

कमला हैरिस ने कंवेंशन में लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ का आरोप ट्रंप प्रशासन पर लगाया है. हालांकि, इकॉनमी एडवाइजर लैरी कुडलो ने इस पर कहा कि यह दौर भयानक था. हर तरफ स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभाव दुखद थे. हर जगह कठिनाई थीं, लेकिन राष्ट्रपति नेतृत्व तेजी और प्रभावी ढंग से कोविड वायरस से सफलतापूर्वक लड़ने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एक असाधारण बचाव के साथ आगे आया.

अमेरिका में कोविड-19 के कारण रोज करीब हजार मौत

कमला हैरिस ने ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगाया कि हर रोज अमेरिका में कोविड-19 के कारण करीब हजार अमेरिकन मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है. उनके पास अभी भी कोई प्लान नहीं है. जबकि जो बिडेन ने मार्च में अपना पहला प्लान रिलीज कर दिया था.

बता दें जो बिडेन, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. इन चुनावों में जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई टक्कर देखने को मिल रही है. पोल एक्सपर्ट्स का मामला है कि कई देश के कई राज्यों में जो बिडेन को ट्रंप से ज्यादा बढ़त मिलती दिख रही है.

Share:

Next Post

भरभराकर गिरा शॉपिंग काम्प्लेक्स: हादसे से दहला अहमदाबाद, एक की मौत- रेस्क्यू जारी

Fri Aug 28 , 2020
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में भीषण हादसा हो गया। यहां एक शॉपिंग काम्प्लेक्स शुक्रवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। दो मंजिला शॉपिंग काम्प्लेक्स की इमारत ढ़हने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो लोगों के गंभीर घायल होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर […]