देश

चुनाव परिणाम के बाद मां से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दो साल बाद लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे गांधीनगर (Gandhinagar) पहुंचे और मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने करीब दो साल बाद अपनी मां से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी अक्तूबर 2019 में मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे।

इससे पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित चार राज्यों में शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य गुजरात के मतदाताओं को साधने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में 10 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने गृह राज्य में पंचायत महासम्मेलन में एक लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने विकास के कारण ही यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को दोबारा मौका दिया है।


उन्होंने कहा कि लोकतंत्र (Democracy) की ताकत के कारण भाजपा को इन राज्यों में दोबारा सत्ता मिली है, जहां सरकारों को बमुश्किल लगातार दूसरा मौका मिलता है। जनता का विकास के लिए वोट देने के कारण यह संभव हुआ है। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में ग्रामीण विकास का उनका सपना पूरा होना चाहिए।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण केंद्रों (rural centers) के समग्र विकास का लक्ष्य देते हुए कहा कि गांवों को स्वावलंबी और मजबूत (independent and strong) बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी (Gujarat Mahatma Gandhi) और सरदार पटेल (Sardar Patel) की धरती है। बापू हमेशा ग्रामीण विकास और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते थे। ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायतीराज का मजबूत ढांचा बेहद जरूरी है। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है।

Share:

Next Post

करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुंडवाया सिर

Fri Mar 11 , 2022
राजगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद शर्त हारने पर नरसिंहगढ़ के लखनवास मंडलम अध्यक्ष (Lakhanwas Mandalam President of Narsinghgarh) ने शुक्रवार को बीच चौराहे पर सिर मुंडवाया। कांग्रेस कार्यकर्ता ने दाढ़ी, मूंछ और सिर मुंडवाकर (shaving his head) अपना वचन निभाया। जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ क्षेत्र के […]