बड़ी खबर

बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, राजनाथ सिंह ने किया स्वागत


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विजय चौक (Vijay Chowk) पर बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) में हिस्सा लेने पहुंचे (Arrives to Participate), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया (Welcomed) । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।


बता दे कि भारत अद्भुत बीटिंग रिट्रीट समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, यह सदियों पुरानी सैन्य परंपरा है, जो उस समय से चली आ रही है जब सूर्यास्त के समय सैनिक युद्ध से अलग हो जाते थे। यह आधिकारिक तौर पर गणतंत्र दिवस उत्सव के अंत को दर्शाता है।

हर साल यह गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन 29 जनवरी की शाम को आयोजित किया जाता है और रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। समारोह 1955 में शुरू किया गया था और तब से गणतंत्र दिवस समारोह की पहचान है। हालांकि, यह सैन्य समारोह 17वीं शताब्दी के इंग्लैंड का है, जब इसका इस्तेमाल पहली बार पास की गश्त इकाइयों को उनके महल में वापस बुलाने के लिए किया गया था।

मूल रूप से, बीटिंग रिट्रीट को वॉच सेटिंग के रूप में जाना जाता था और सूर्यास्त के समय शाम की बंदूक से एक राउंड की फायरिंग द्वारा शुरू किया गया था। जैसे ही बिगुलरों ने पीछे हटने की आवाज दी, सैनिकों ने लड़ना बंद कर दिया, अपने हथियार रोक दिये और युद्ध के मैदान से हट गए।

यही कारण है कि पीछे हटने की आवाज के दौरान अभी भी खड़े होने की प्रथा आज तक बरकरार रखी गई है। रंग और मानक आवरण वाले होते हैं और पीछे हटने पर झंडे उतारे जाते हैं। इन्हीं सैन्य परंपराओं के आधार पर ‘बीटिंग र्रिटीट’ समारोह बीते समय की पुरानी यादों का माहौल बनाता है।

Share:

Next Post

पुरुषों के लिए वरदान समान है दालचीनी, डाइट में शमिल करने से मिलेंगे जबरदस्‍त फायदें

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली. दालचीनी (Cinnamon benefits for men) के फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन अगर पुरुष इसका सेवन करते हैं तो उन्हें भी दमदार फायदे मिलते हैं. इसका सेवन करने से सभी वर्गों के लोगों को फायदा मिलता है, लेकिन यहां पर हम पुरुषों को मिलने वाले फायदे के बारे में चर्चा […]