बड़ी खबर

PM मोदी ने खेत से तोड़कर खाई ऐसी चीज, इंटरनेट पर उसे सर्च करने की मच गई होड़


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) एक दिन पहले हैदराबाद के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में बनाए गए ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ (Statue of Equality) प्रतिमा का अनावरण किया. इस प्रतिमा को उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया था.

स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी प्रतिमा का PM ने किया अनावरण
इस दौरान पीएम मोदी ने हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (ICRISAT) के लिए आयोजित गोल्डेन जुबली समारोह का भी उद्घाटन किया था. इस समारोह का उद्घाटन करने जाते समय प्रधानमंत्री मोदी की नजर खेतों की तरफ चली गई थी. जिसके बाद प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना वह खेतों में उतर गए थे.

पीएम मोदी खेतों में उगी फसलों के पास जाकर पौधों से तोड़कर कुछ खाने लगे थे. इसके बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इस बात की चर्चा होने लगी थी कि आखिर पीएम मोदी ने खेतों में से क्या तोड़कर खाया था. इंटरनेट पर लोगों ने इस चीज को जमकर सर्च किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेतों में से तोड़कर जो चीज खाई थी, वह क्या थी?


पीएम मोदी के वीडियो ने मचाया तहलका
प्रधानमंत्री मोदी के इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया था, ‘PM मोदी ने हैदराबाद में ICRISAT के खेत में हरे चने का आनंद लिया.’ बता दें कि पीएम मोदी ने सबसे पहले चने के दो फल तोड़े और उसे छीलकर उसमें से चने निकालकर खाए थे. इसके बाद कुछ देर तक पीएम खेतों को निहारते रहे और फिर निर्धारित कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ गए थे.

बता दें कि पीएम मोदी ने खेतों में चने के पौधे देखे थे. जिसमें छोटे-छोटे चने के फल लगे हुए थे. वैसे तो गांव के लोगों ने चने के पौधे देखे होंगे, लेकिन शायद शहर के लोगों को चने के पौधे के बारे में ज्यादा पता नहीं होगा. तो जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि चने छोटे-छोटे पौधों में फलते हैं. चने जब पौधों में होते हैं तो उनमें छिलके होते हैं. हरे चनों को भी कच्चा खाया जा सकता है.

Share:

Next Post

कांग्रेस निकालेगी बीच का रास्ता, पंजाब में ढाई-ढाई साल के सीएम का होगा ऐलान

Sun Feb 6 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के विवाद को टालने के लिए कांग्रेस (Congress) अब ढाई-ढाई साल के सीएम (CM) वाला बीच का रास्ता निकाल सकती है। कांग्रेस (Congress) आलाकमान चन्नी को नजरंदाज कर दलित वोट नहीं तोडऩा चाहते, वहीं सिद्धू को नाराज कर सिक्ख-जाट वोटों से दूर नहीं होना चाहते। इसलिए दो […]