बड़ी खबर राजनीति

14 महीने में पांच बार तेलंगाना आए PM मोदी, KCR ने एक बार भी नहीं की अगवानी

हैदराबाद (Hyderabad)। तेलंगाना विधान परिषद (Telangana Legislative Council) के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता एन रामचंदर राव (BJP leader N Ramachander Rao) ने शनिवार को कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 14 महीनों (14 months) में पांच बार तेलंगाना (Telangana five times) का दौरा किया, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने एक बार भी प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी अगवानी नहीं की।

वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन जैसे मुख्यमंत्री हैं जो राजनीतिक और वैचारिक रूप से भले ही विरोध करते हैं लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचते हैं।

राव ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री स्थिति और कद के अनुसार व्यवहार नहीं कर रहे हैं। तेलंगाना की जनता केसीआर को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, पहले भी पूर्व पीएम राजीव गांधी और एनटीआर के बीच में राजनीतिक मतभेद थे लेकिन इसके बावजूद एनटी रामा राव राजीव गांधी का स्वागत करने पहुंचते थे। लोकतंत्र में ऐसी ही राजनीतिक संस्कृति की जरूरत होती है। आज मुख्यमंत्री का व्यवहार निंदनीय है। विरोध का यह तरीका लोकतांत्रिक नहीं है। जनता इसे देख रही है और समझ रही है।


हाथ थामे दिखे स्टालिन और मोदी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पीएम मोदी का स्वागत करने हवाई अड्डे पहुंचे तो हाथ मिलाया। दोनों नेता एक दूसरे का हाथ थामे हवाई अड्डे के नए टर्मिनल में भ्रमण भी किया। हाल ही में राज्यपाल के बयान के बाद भाजपा के साथ विवाद के बीच मुख्यमंत्री स्टालिन की यह गर्मजोशी पर हर किसी की नजर दिखी। स्टालिन ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मोदी के तीन में से दो कार्यक्रमों में बराबर शिरकत भी की। स्टालिन जब हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंचे तो उनके साथ डीएमके के कुछ अन्य बड़े नेता भी थे।

वंशवादी-भ्रष्ट शासन की हिमायत करने वालों से रहें सावधान : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता को वंशवादी शासन, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोगों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने गरीबों का राशन तक लूट लिया। पीएम मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ परेड ग्राउंड से 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, केंद्र की परियोजनाओं में राज्य सरकार का असहयोग पीड़ा पहुंचाता है। जब केंद्र सरकार विकास और कल्याणकारी उपाय करती है, तो राज्य सरकारों की बाधाओं के कारण अच्छी तरह से फलित नहीं हो पाते। तेलंगाना में राज्य सरकार से सहयोग की कमी के कारण कई केंद्रीय परियोजनाओं में देरी हो रही है। इस रवैये से अंतत: जनता पीड़ित हो रही है। मैं तेलंगाना की केसीआर सरकार से अपील करता हूं कि विकास कार्यों में अड़ंगा न लगाएं। राज्य को समृद्धि से वंचित न रखें।

वंशवाद और भ्रष्टाचार आपस में जुड़े
विकास कार्यों से मुट्ठी भर लोग बेहद आक्रोशित हैं। जो लोग वंशवादी शासन, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पालते रहते हैं, उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से चिढ़ होती है। उन्हें देश और समाज के हित से कोई सरोकार नहीं है। ऐसे लोग सिर्फ अपने परिवारों को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

भ्रष्ट नेताओं को कोर्ट का झटका
मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार की असली जड़ पर प्रहार किया, तो कई राजनीतिक दल कोर्ट पहुंच गए कि हमें सुरक्षा दो, हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं। कोर्ट ने भी उन्हें झटका दे दिया। हमने डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ाया, पर ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वंशवादी ताकतें व्यवस्था पर से अपना नियंत्रण नहीं छोड़ना चाहती थीं। परिवार वाले इस बात पर नियंत्रण रखना चाहते थे कि किस लाभार्थी को क्या और कितना लाभ मिलेगा।

Share:

Next Post

फिर अलग अंदाज में दिखे PM मोदी, दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ ली सेल्फी, कही ये बात

Sun Apr 9 , 2023
चेन्नई (Chennai)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को चेन्नई (Chennai) में कई परियोजनाओं की शुरुआत की। वहीं दक्षिण भारत के दौरे (South India tour) पर पीएम मोदी का एक बार फिर अलग अंदाज (look different) देखने को मिला। जिसकी सोशल मीडिया (social media) पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, पीएम […]