बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

PM मोदी ने मध्यप्रदेश को दी बड़ी सौगात, जनता को समर्पित किया सबसे बड़ा एयर टर्मिनल

ग्वालियर। देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा (Rajmata Vijayaraje Scindia Airport) ग्वालियर का नया टर्मिनल भवन (Gwalior’s new terminal building) बनकर तैयार हुआ है। इसमें ग्वालियर की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक वैभव (Cultural and historical glory) एवं वास्तुकला की झलक साफ दिखाई देती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) द्वारा 498 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से रिकॉर्ड लगभग 16 माह में टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण किया गया है।

अत्याधुनिक उड्डयन सेवाओं से सुसज्जित यह टर्मिनल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से परिपूर्ण है। लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधायें देने में सक्षम है। इसमें 16 चेक इन काउण्टर्स, 4 लिफ्ट, 4 पैसीजर ब्रिज, 6 एक्स-रे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है। हवाईअड्डे पर बुनियादी ढांचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है। वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई व अयोध्या के लिये हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।


इस आयोजन का चुनावी लाभ लेने के लिए इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों से लगभग 110 बसों और निजी वाहनों से हजारों लोगों को लाया गया। सबको बिठाने के लिए मंच के सामने तीन विशाल और भव्य टेंट लगाए गए थे। इस समारोह में राज्य सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला सांसद विवेक नारायण शेजवलकर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायकगण डॉ. सतीश सिकरवार, मोहन सिंह राठौर, सुरेश राजे व साहब सिंह गुर्जर एवं महापौर श्रीमती डॉ. शोभा सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों को इस भव्य आयोजन में आमंत्रित किया गया है।

वहीं सीएम ने यादव ने कहा कि मैं यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खास करके उड्डयन मंत्रालय के हमारे मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा जो एक नया रिकॉर्ड बना है। इतने कम समय में इतना बड़ा काम हो सकता है। साथ ही हमारे राज्यपाल मंगूभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया जी को मैं बधाई देना चाहूंगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केवल यह एयरपोर्ट नहीं, बल्कि एक नया कीर्तिमान बना है। प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ से जुड़कर पूरे देश के विभिन्न प्रकार के 15 एयरपोर्ट का आज लोकार्पण किया है। यह जो सुविधा बढ़ रही है यह प्रधानमंत्री का वह मजबूत इरादा जिसमें वह सब क्षेत्र में मजबूत विकास करना चाहते हैं।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया ममता बनर्जी सरकार ने

Sun Mar 10 , 2024
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) ने 17 अप्रैल को रामनवमी पर (On Ram Navami on April 17) सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित किया (Declared) । तृणमूल सरकार ने 2011 में राज्य की सत्ता में आने के बाद पहली बार रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की […]