चुनाव 2024 बड़ी खबर

PM मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर, मुंगेली और महासमुंद में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली (New Delhi)। चार महीने के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi -CG Election 2023) सातवीं बार आज यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास (Chhattisgarh visit ) पर रहेंगे। वे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जमकुही (Jamkuhi of Mungeli assembly constituency) में सुबह 11 से 11:40 बजे तक चुनावी सभा (Election meeting) को संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) ने मुंगेली पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया है। दूसरी ओर पीएम के इस प्रवास ने भाजपा नेताओं को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि दिवाली के दूसरे दिन उनके आने पर सभाओं में भीड़ जुटाना चुनौती होगी। हालांकि बीजेपी इसके लिए जी जान से लगी है।


चुनावी सभा के रूप में देखें तो कांकेर, दुर्ग के बाद मुंगेली में उनकी तीसरी चुनावी सभा होगी। बाकी प्रवास के समय उन्होंने भाजपा की विजय संकल्प रैलियों को संबोधित किया था। इसके पूर्व मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास पर चार और पांच नवंबर को दुर्ग और डोंगरगांव पहुंचे थे। दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी। इसके पहले तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी।

दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी। वहीं इसके पहले तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया था। इसके बाद पहले 30 सितंबर को बिलासपुर और 14 सितंबर को रायगढ़ में 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। साथ ही नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला रखी थी। इसके पहले सात जुलाई को रायपुर में 7,600 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया था।

पीएम मोदी की अब तक 9 सभा
इसके पूर्व मोदी सात नवंबर को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सूरजपुर के 13 गांवों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। इसके पहले अपने दो दिवसीय प्रवास पर चार और पांच नवंबर को दुर्ग और डोंगरगांव पहुंचे थे। दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी। इसके पहले तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2023 में जगदलपुर के लालबाग मैदान में चुनावी सभा की।

पीएम मोदी का यह चौथा छ्त्तीसगढ़ दौरा था। 30 सितंबर 2023 को वे बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाए थे और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा था। ‘अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…’ का नारा दिया था। इससे पहले 14 सितंबर 2023 को पीएम रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात दी थी। इसके पूर्व 7 जुलाई 2023 को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान ‘बदलबो-बदलबो, ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो’ का नारा दिया था।

Share:

Next Post

तमिलनाडु : इस जिले के 7 गांवों में सिर्फ रोशनी के साथ मनी दिवाली, नहीं फोड़े गए पटाखे

Mon Nov 13 , 2023
चेन्‍नई (Chennai) । दिवाली (Diwali) के मौके पर जहां पूरे देश में पटाखों (firecrackers) की गूंज सुनाई दे रही है, वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) के इरोड जिले के 7 गांवों में इस त्योहार (Festival) को सिर्फ रोशनी के साथ मनाया गया। साथ ही नजदीकी पक्षी अभयारण्य में पक्षियों के संरक्षण के मद्देनजर पटाखे नहीं फोड़े […]