बड़ी खबर

PM मोदी ने भुज में कहा- गुजरात को बदनाम करने के लिए साजिशें हुईं, फिर भी विकास हुआ

भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात को बदनाम करने और निवेश रोकने के लिए साजिशें रची गई हैं. पीएम मोदी इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भुज जिले में विकास कार्यों का उद्घाटन करने और उनकी नींव रखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजरात को देश-दुनिया में बदनाम करने की साजिशें हुईं. राज्य में आने वाले निवेश को रोकने के बार-बार प्रयास किये गये, लेकिन राज्य ने प्रगति के नये मार्ग चुने.”

पीएम मोदी ने कहा, “(वर्ष) 2001 में कच्छ में विनाशकारी भूकंप के बाद मैंने कच्छ के पुनर्विकास के बारे में बात की थी और हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. आज आप परिणाम देख रहे हैं.” उन्होंने कहा, “कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा था कि कच्छ भूकंप से उबर नहीं पाएगा, लेकिन लोगों ने परिदृश्य बदल दिया है.” मोदी ने कहा, “आपको अभी भारत में बहुत सी कमियां दिखाई दे सकती हैं, लेकिन मैं देख सकता हूं कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा.”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे के दूसरे दिन कच्छ जिले के भुज शहर में रोड शो भी किया. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. भुज और आसपास के इलाकों के हजारों लोग मोदी का अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए. मोदी ने तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. भुज शहर में रोड शो हिल गार्डन क्षेत्र से जिला औद्योगिक केंद्र के बीच निकाला गया. पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए भुज आए हैं, जिनमें भूकंप पीड़ितों को समर्पित एक स्मारक, 2001 के भूकंप में मारे गए बच्चों को समर्पित एक अन्य स्मारक और सरहद डेयरी का एक दूध प्रसंस्करण संयंत्र शामिल है.

Share:

Next Post

Smartwatch के मामले में भारत निकला चीन से आगे, बना दूसरा सबसे बड़ा बाजार

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टवॉच बाजार ने वैश्विक स्तर पर 2022 की दूसरी तिमाही में चीन को पीछे छोड़ दिया है. उत्तरी अमेरिका पहले स्थान पर है और अब दूसरे स्थान पर भारत ने कब्जा जमा लिया है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की ग्लोबल स्मार्टवॉच मॉडल ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्मार्टवॉच का बाजार वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 300% […]