बड़ी खबर

PM मोदी बोले- देश में कई फर्जी नैरेटिव गढ़े गए, वीर बाल दिवस हमें भारत की पहचान बताएगा

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम साहिबजादों की कुर्बानी को समर्पित है। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि उसे आज 26 दिसंबर के दिन को ‘वीर बाल दिवस’ के तौर पर घोषित करने का मौका मिला।

पीएम ने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ हमें याद दिलाएगा कि दस गुरुओं का योगदान क्या है, देश के स्वाभिमान के लिए सिख परंपरा का बलिदान क्या है। ‘वीर बाल दिवस’ हमें बताएगा कि- भारत क्या है, भारत की पहचान क्या है।


कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आजादी के 75 साल बाद ऐसा प्रधानमंत्री आया है, जिसने ‘साहिबजादों’ की कुर्बानी का सम्मान किया है। कार्यक्रम में एक स्थानीय निवासी ने कहा कि “साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को आज सम्मानित किया जा रहा है।

अगले साल से इस दिन छुट्टी घोषित की जानी चाहिए। इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दिन को साहिबजादों की कुर्बानी को समर्पित किया। इसे पूरे देश में दिखाया जा रहा है। विभिन्न राज्यों में लोग उनके बारे में जान रहे हैं। इसकी हमें उम्मीद नहीं थी। आज नया इतिहास रचा जा रहा है।

Share:

Next Post

शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर आई बड़ी खबर, बॉलीवुड किंग रचने जा रहे हैं इतिहास

Mon Dec 26 , 2022
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर लगातार डाउन होती दिख रही बॉलीवुड फिल्मों ने मेकर्स और डायरेक्टर के साथ-साथ एक्टर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि दर्शकों को थिएटर्स तक लाया जा सके. हालांकि, इस पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने-अपने विचार दे चुके हैं. किसी ने […]