• img-fluid

    PM मोदी ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर किया आगाह, बोले- हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश

  • December 04, 2023

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर देशवासियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि वह लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में हैं और पूर्वी तट पर राहत और बचाव कार्यों के बारे में अपडेट ले रहे हैं। पीएम मोदी ने साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और ओडिशा के साथ ही आंध्र प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन की मदद करें।

    पीएम मोदी ने संबोधन में कही ये बात
    भाजपा मुख्यालय में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस उत्साह और जोश के माहौल के बीच चक्रवाती तूफान का खतरा भी बन रहा है। यही वजह है कि इस जश्न के मौके पर मैं अपने देशवासियों को सलाह देता हूं कि वह चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर सतर्क रहें। केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है और उन्हें हरसंभव मदद दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के यही मूल्य हैं। हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है और देशवासी हर चीज से बड़े हैं।


    ‘हमारा सपना, लक्ष्य एक ही है’
    पीएम मोदी ने कहा कि सभी की कोशिशों से हम अपने विजन को पा सकते हैं। मेरा युवा पीढ़ी में पूरा विश्वास है। हमारा एक ही लक्ष्य है, एक ही साधना है और एक ही सपना है। भारत लगातार विकास के पथ पर अग्रसर रहे। मैं सभी को बधाई देता हूं और सभी मतदाताओं के प्रति अपना आभार जताता हूं, जिन्होंने फिर हम पर अपना विश्वास जताया है। पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम से टेलीफोन पर बात भी की। बता दें कि चक्रवाती तूफान मिचौंग का सबसे ज्यादा असर भारत में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ही होने की आशंका है। चक्रवाती तूफान के चलते तमिलनाडु में बारिश भी हो रही है।

    Share:

    MP Election: बीजेपी को प्रचंड बहुमत, फिर भी 31 में से 12 मंत्री हारे चुनाव

    Mon Dec 4 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से हराया है. 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 163 और कांग्रेस को 66 सीटें हासिल हुई हैं. इस प्रचंड जीत के बाद बीजेपी जबरदस्त उत्साहित है. लेकिन, इस बीच चौंकाने वाली बात यह है कि इस चुनाव में चार केंद्रीय मंत्रियों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved