बड़ी खबर

PM मोदी 25 मार्च को फिर कर्नाटक जाएंगे, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिक्काबल्लापुर, बेंगलुरु और दावणगेरे में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 25 मार्च को कर्नाटक पहुंचेंगे. एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री 25 मार्च की सुबह शहर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हवाई अड्डे पर उतरेंगे और श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से चिकबल्लापुर के लिए उड़ान भरेंगे.

पीएम मोदी व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए दोपहर में बेंगलुरु पहुंचेंगे और मेट्रो ट्रेन में सवारी भी करेंगे. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद वह दावणगेरे जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शिवमोग्गा जाएंगे और फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. मोदी का इस साल कर्नाटक का यह सातवां दौरा होगा। प्रधानमंत्री 12 मार्च को मांड्या में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे और धारवाड़ में आईआईटी परिसर का उद्घाटन करने के लिए कर्नाटक में थे.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव को पास आता देख भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पुराने मैसुरु क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए चुनावी बिसात बिछा दी है. अपने दम पर कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिहाज से इस क्षेत्र को अहम माना जा रहा है. भाजपा के शीर्ष नेता भी मानते हैं कि इस क्षेत्र में चुनावी आंकड़ों में सुधार करना अपने दम पर सत्ता हासिल करने के लिए अहम है. इस क्षेत्र में रामनगर, मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर, कोडागु, कोलार, तुमकुरु और हासन जिले शामिल हैं. बता दें कि इससे पूर्व नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक दौरे पर आए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था.

Share:

Next Post

337 रन बनाए, टीम को जिताया; मैन ऑफ द सीरीज में मिला अजीबोगरीब इनाम

Tue Mar 21 , 2023
नई दिल्ली: क्रिकेट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने वाले खिलाड़ियों पर आमतौर पर पैसों की बरसात होती है. उन्हें इनाम के तौर पर लाखों रुपये दिए जाते हैं लेकिन कई देशों में ऐसा नहीं होता. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने श्रीलंका के खिलाफ 2 […]