देश

पीएम मोदी ने दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि विश्वकर्मा जयंती की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन उन लोगों को समर्पित है, जिनके लिए कर्म ही पूजा है, जो अपने सृजन से संपूर्ण मानवता को समृद्ध करते हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक मिनट का वीडियो भी साझा किया है। यह वीडियो सभी कामगारों को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें विश्वकर्मा बताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में विश्वकर्मा को भगवान माना गया है। जीवन में आगे बढ़ना है तो जैसा हमें किताबों का ज्ञान होना चाहिए वैसे ही कौशल का होना भी बेहद जरूरी है।
वहीं, पीतृ पक्ष के आखिरी दिन महालय के अवसर पर पीएम मोदी ने महालय की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वे विश्व को इस महामारी से उबरने की शक्ति दें। मां दुर्गा सभी को अच्छी सेहत प्रदान करें और उनके जीवन को खुशियों से भर दें। (हि.स.)
Share:

Next Post

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने मुंबई में एक साथ कई जगह पर रेड डाली

Thu Sep 17 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की है। एनसीबी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है। […]