देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक मनेगा प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिवस

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जन्म-दिवस समारोह (Prime Minister Narendra Modi’s 71st Birthday Celebrations) आगामी 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस अवधि में प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को राजगढ़ जिले के प्रवास पर समाचार पत्र-प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार 17 सितम्बर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष की पूर्णता पर मध्यप्रदेश में अनेक कार्यक्रम होंगे।


मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्म-दिवस समारोह 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक रहेगा। उनके जन्म-दिवस पर पौधरोपण और वैक्सीनेशन महाअभियान का संचालन होगा। प्रदेश में स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास, पर्यावरण, किसान-कल्याण, ऊर्जा, शिक्षा, नगरीय प्रशासन, औद्योगिक विकास, ग्रामीण विकास, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ इस अवधि में संचालित की जाएंगी।

संभावित कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सहयोग करें
मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों से अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने में पूरा सहयोग दें। अठारह साल से अधिक आयु के जिन पात्र लोगों को कोरोना से बचाव का वैक्सीन का पहला डोज़ लग चुका है वे दूसरा डोज अवश्य लगवाएँ। आगामी 30 सितंबर तक प्रदेश के संपूर्ण पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों, विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों और आम जन से कोरोना से बचाव के प्रयासों में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना से लेकर अस्पतालों में आवश्यक बेड उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। आम जनता के सहयोग से ही कोरना से बचाव के लक्ष्य को पूरी तरह प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए सभी लोग कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाकर सहयोग प्रदान करें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP की पहचान अब स्पोर्टस हब के रूप में होगी : खेल मंत्री

Thu Sep 9 , 2021
भोपाल। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia) ने कहा है कि भविष्य में मध्यप्रदेश की पहचान स्पोर्टस के रूप में किया जायेगा। हमारी मंशा है कि हर जिले में स्पोर्ट्स के लिये इन्डोर हॉल अथवा इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था हो, जिससे ग्रामीण क्षेत्र […]