बड़ी खबर

PM मोदी का राज्यसभा में वार: कांग्रेस न होती तो जातिवाद, परिवारवाद, आपातकाल, सिखों का नरसंहार न होता


नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा को जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि यहां कुछ सदस्यों ने कहा था कि यदि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता? इसके जवाब में मोदी ने गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र में परिवारवाद नहीं होता, आपातकाल न लगता, सिखों का नरसंहार नहीं होता, कश्मीरी पंडित नहीं होते।

पीएम मोदी ने आरोप लगया कि कांग्रेस ने देश का विकास नहीं होने दिया। हमारी सोच कांग्रेस की तरह संकीर्ण नहीं है। हमारी सोच में राष्ट्रवाद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता।


पीएम ने बताया- कांग्रेस न होती तो क्या-क्या न होता

  • अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता।
  • अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्के के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता।
  • अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता।
  • दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता
  • जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी नहीं होती।
  • अगर कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता।
  • सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता।
  • कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती।
  • बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होतीं।
  • सामान्य आदमी को मूलभूत सुविधाओं के लिए इतना इंतजार न करना पड़ता।
  • कांग्रेस व पंडित नेहरू नहीं होते तो गोवा की आजादी में 15 साल ज्यादा नहीं लगते।

मजरूह सुल्तानपुरी को जेल में डाला गया
पीएम ने अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर सरकार के रवैये की आलोचना के जवाब में कहा पं. नेहरू के पीएम कार्यकाल में ख्यात शायर मजरूह सुल्तानपुरी को एक गीत लिखने पर एक साल तक जेल में रखा गया था। इसी तरह उन्होंने प्रो. धर्मपाल को जेल में डालने की घटना का भी जिक्र किया।


कांग्रेस को नेशन से भी तकलीफ, इसलिए नाम बदल ले
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को नेशन से भी समस्या है। पीएम ने कहा, ‘अगर ऐसा है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों है? अगर अब नई सोच आई है तो पार्टी का नाम बदल लीजिए और फेडरेशन ऑफ कांग्रेस कर अपने पूर्वजों की गलती सुधार दीजिए।

100 बार राज्य सरकारें बर्खास्त की गईं
पीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों में राज्यों की 100 सरकारों को बर्खास्त करने व राष्ट्रपति शासन लगाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंध्र के पूर्व सीएम टी. अंजैया को एक पीएम के बेटे की यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर सही प्रबंध नहीं होने पर ही हटा दिया गया था।

Share:

Next Post

राज्यसभा: 'महंगाई, नौकरी से लेकर विपक्ष को करारा जवाब तक' पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें

Tue Feb 8 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि कोरोना काल में अलग-अलग क्षेत्रों में कैसे काम किया। इसके अलावा उन्होंने रोजगार से लेकर महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को करारा जवाब दिया। आइए जानते हैं पीएम […]