बड़ी खबर

आतंकवाद पर PM मोदी का प्रहार, जर्मन चांसलर बोले- मेरी, आपकी सोच एक जैसी

नई दिल्ली: जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत की यात्रा पर आए.पीएम मोदी और ओलाफ शोल्ज ने शनिवार को स्वच्छ ऊर्जा, कारोबार और न्यू टेक्नॉलिजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का लंबा इतिहास रहा है. विश्व की दो बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ता सहयोग, दोनों देशों की जनता के लिए लाभकारी तो है ही, आज के तनावग्रस्त विश्व में इससे एक सकारात्मक संदेश भी जाता है.

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि पिछली बार जब मैंने भारत का दौरा किया था तब से बहुत कुछ बदल गया है. भारत वास्तव में विकास कर रहा है. मेरे और पीएम मोदी के विचार समान हैं. मुझे प्रसन्नता है कि इस वर्ष भारत के पास G-20 की अध्यक्षता है. भारत ने काफी तरक्की की है और यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए बहुत अच्छा है. रूस की आक्रामकता का खामियाजा दुनिया भुगत रही है. अभी भोजन और ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.


जर्मनी यूरोप में हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जर्मनी यूरोप में हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर होने के साथ भारत में निवेश का भी महत्वपूर्ण स्रोत है. आज ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की वजह से भारत में सभी सेक्टर्स में नए अवसर खुल रहे हैं. भारत और जर्मनी Triangular Development Cooperation के तहत तीसरे देशों के विकास के लिए आपसी सहयोग बढ़ा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच people-to-people संबंध भी मजबूत हुए हैं.

भारत और जर्मनी के बीच सक्रिय सहयोग
पीएम ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और जर्मनी के बीच सक्रिय सहयोग है. दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं कि ‘क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म’ को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे. इस शीर्ष पद पर एंजेला मर्केल के 16 साल के ऐतिहासिक कार्यकाल के बाद दिसंबर, 2021 में जर्मनी का चांसलर बनने के बाद शोल्ज की यह पहली भारत यात्रा है.

Share:

Next Post

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को हुआ 1 महीना, Adani Group ने गंवाए 12 लाख करोड़

Sat Feb 25 , 2023
नई दिल्ली: अडानी समूह का संकट समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की, इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस औंधे मुंह गिरने लगे. अब जब इस रिपोर्ट को […]