भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन (Global Investors Summit inaugurated) करने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में 24 और 25 फरवरी से समिट शुरू होने जा रहा है। इसमें कनाड़ा, जापान, जर्मनी जैसे कई देशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं।
खबर है कि समिट शुरू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। इसमें प्रदेश के सभी बीजेपी सांसद, विधायकों के साथ संगठन के पदाधिकारियों को आने को बोला है।
पीएम मोदी बागेश्वर धाम से 23 फरवरी की शाम को भोपाल पहुंचेंगे। वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। ऐसे में राजभवन के सामने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीटिंग का प्लान है। हालांकि, इस बात पर भी चर्चा हुई है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कराई जाए। दोनों जगहों के प्रस्ताव पीएमओ भेजे गए हैं। अब पीएमओ से अंतिम मंजूरी के बाद बैठक और स्थान तय हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved