बड़ी खबर

PM मोदी का प्रचार अभियान शुरू, छह दिन में होंगी 22 रैलियां, कर्नाटक चुनाव पर कितना पड़ेगा असर?

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार शनिवार से शुरू हो गया। सात मई तक प्रधानमंत्री कर्नाटक में 22 जनसभाएं और रोड शो करेंगे। इस दौरान कुल छह दिन प्रधानमंत्री के कर्नाटक में चुनावी कार्यक्रम हैं। प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को बीदर में विशाल रोड शो से हुई। कर्नाटक में पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम क्या है? वह किन-किन स्थानों पर रैलियां करेंगे? पिछली बार प्रधानमंत्री ने कितनी रैलियां की थीं? इन रैलियों से भाजपा को कितनी सफलता मिली थी? आइये जानते हैं…

कर्नाटक में पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम क्या है?
कर्नाटक चुनाव में पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित शीर्ष नेता आक्रामक प्रचार कर रहे हैं। अब इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एंट्री होने जा रही है। भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक करीब 22 रैलियां करेंगे।

पीएम किन-किन स्थानों पर प्रचार करेंगे?
प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रचार अभियान के तहत शनिवार को मोदी हुमनाबाद, विजयपुर, कुदाची और बेंगलुरू उत्तर में रैलियों को संबोधित करेंगे। अगले दिन 30 अप्रैल को मोदी कोलार, चन्नापाटन और बेलूर में रैलियां करेंगे। दो मई को उनका चित्रदुर्ग, विजयनगर, सिंधनूर और कलबुर्गी में जनसभाएं करने का कार्यक्रम है।


तीन मई को मूडबिदरी, करवार और कित्तूर में जनसभाएं होनी हैं। जानकारी के मुताबिक छह मई को पीएम मोदी चित्तपुर, नंजनगुड, तुमकुरु ग्रामीण, बेंगलुरु दक्षिण में होंगे। चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति से एक दिन पहले यानी सात मई को पीएम चार रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां बादामी, हावेरी, शिमोग्गा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में होंगी।

पिछली बार प्रधानमंत्री ने कितनी रैलियां की थीं?
चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा होते हैं। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने राज्यभर में 21 रैलियों की थीं। भाजपा ने शुरुआत में पीएम के लिए 15 रैलियों की योजना बनाई थी, लेकिन अंतिम समय में अपनी योजना बदल दी और घोषणा की थी कि मोदी पूरे कर्नाटक में 21 रैलियों को संबोधित करेंगे।

मोदी ने न केवल 21 रैलियों को संबोधित किया, बल्कि भाजपा के पक्ष में माहौल खड़ा किया था। इन स्थानों में पीएम मोदी ने रैलियां की थीं: रायचुर, बेल्लारी, बेलगावी, चामराजनगर, उडुपी, चिकमंगलूर, बंगारपेट, विजयपुर, कोप्पल, जामखंडी, गुलबर्गा, कलबुर्गी, हुबली, शिमोग्गा, तुमकुर, मंगलुरु, बेंगलुरु, चित्रदुर्ग, गादग, बागलकोट।

इन रैलियों से भाजपा को कितनी सफलता मिली थी?
पिछले चुनाव में भी मोदी भाजपा के लिए एक बड़े स्ट्राइकर के रूप में साबित हुए थे। भाजपा ने तटीय कर्नाटक और बंबई कर्नाटक में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अधिकतम 104 सीटें जीतीं। इसने मध्य कर्नाटक में ठीक-ढाक प्रदर्शन किया, जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में हैदराबाद कर्नाटक में अपने प्रदर्शन को बेहतर किया था।

Share:

Next Post

स्कूल के भूमिपूजन में आकाश ने चेताया, जनता के टैक्स का पैसा है, इसलिए क्वालिटी का काम करना

Sat Apr 29 , 2023
स्कूल में शिक्षा और परिवार से मिलते हैं संस्कार-चेलावत इंदौर। कल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 (Assembly Constituency No. 3) में सीएम राइज स्कूल योजना के तहत चिन्हित किए गए मल्हाराश्रम स्कूल के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय ने यहां काम करने वाले ठेकेदार को मंच से कहा कि ये जनता […]