खेल बड़ी खबर

नीरज चोपड़ा, दीपिका पल्लीकल की जीत पर PM मोदी का सीना हुआ चौड़ा, कही दिल की बात

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और हरिन्दर पाल सिंह संधू और भारतीय कबड्डी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया. भारत ने बीते दिन एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता था. भारत ने साउथ कोरिया में खेली गई चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में ईरान को 42 – 32 से हराया. 8वीं बार भारत ने खिताब जीता.


पीएम मोदी ने कबड्डी टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अपने असाधारण प्रदर्शन और यादगार टीम की कोशिश के जरिए उन्होंने सच्ची खेल भावना भी दिखाई. आगे के भविष्य के लिए टीम को शुभकामना. वहीं ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के लिए पीएम ने कहा कि लुसैन डायमंड लीग में चमकने पर बधाई. कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वो टॉप पर रहे. नीरज ने लुसैन डायमंड लीग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चोट से वापसी की थी.

Share:

Next Post

'अभी नहीं तो कभी नहीं', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर नकवी की विपक्ष को सलाह

Sat Jul 1 , 2023
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूसीसी का खुलकर समर्थन किया है. लंबे वक्त तक मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री रहे मुख़्तार अब्बास नकवी भी अब यूसीपी के फ़ायदा गिनाने में जुट गए हैं. यूसीपी पर नकवी ने साफ़ कहा कि इस समावेशी सुधार का यही […]