बड़ी खबर

मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया ऑस्ट्रेलिया के पीएम के सामने पीएम नरेंद्र मोदी ने


जयपुर । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम के सामने (In front of Australian PM) मंदिरों पर हमले (Attack on Temples) का मुद्दा उठाया (Raised the Issue) । मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। ऐसी खबरें भारत में सभी लोगों को चिंतित करती हैं। मैंने ये पीएम अल्बनीज के सामने रखा और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता है ।


पीएम ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों क्वाड के सदस्य हैं। मैं मई में क्वाड लीडर्स समिट के लिए मुझे ऑस्ट्रेलिया आमंत्रित करने के लिए पीएम अल्बनीज को धन्यवाद देता हूं। मैंने उन्हें सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया है ।

मोदी ने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेसियों के बीच भी नियमित और उपयोगी सुचना का आदान प्रदान और हमने इसे और सुदृढ़ करने पर चर्चा की है।आज हमने विश्वस्त और मजबूत वैश्विक सप्लाई चेन को विकसित करने के लिए भी आपसी सहयोग पर विचार विमर्श किया। हम क्लीन हाइड्रोजन और सोलर में भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं ।

पीएम ने कहा कि हमने आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं जिसमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट भी शामिल है ।

Share:

Next Post

भोपाल में एक लाख की भीड़ इकट्ठा करेगी आम आदमी पार्टी, 14 मार्च को बजेगा चुनावी बिगुल

Fri Mar 10 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अगले हफ्ते दो दिन के लिए राजनीतिक रैलियों से बेहाल रहने वाली है. पहले 13 मार्च कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी और उसके अगले दिन 14 मार्च को आम आदमी पार्टी यानी आप की कार्यकर्ता रैली होने वाली है. कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी सरकार के खिलाफ है. वहीं, आम […]