टेक्‍नोलॉजी

Poco X3 स्‍मार्टफोन आये नये अपडेट जानें कीमत व फीचर

पोको ने अपने Poco X3 यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद Poco X3 के यूजर्स अपने स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। इससे पहले Poco X3 में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं थी।

कंपनी ने इस अपडेट की जानकारी ट्वीट करके दी है। बता दें कि Poco X3 को इसी साल सितंबर में भारत में तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। वैसे तो Poco X3 के लिए कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर जारी कर दिया गया है, लेकिन कुछ शाओमी और पोको फोन यूजर्स को फोन लगातार रीबूट होने की समस्या आ रही है। Poco X3 भी उन्हीं फोन में से एक है, हालांकि शाओमी ने कहा है कि जल्द ही इस बग को फिक्स करने के लिए नया अपडेट जारी किया जाएगा।
Poco X3 की कीमत
Poco X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा।

Poco X3 की स्पेसिफिकेशन
Poco X3 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है, जिसकी टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में पावर के लिए ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB की रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डुअल सिम (नैनो) दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

Poco X3 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Poco X3 के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में f/1.73 अपर्चर का 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में f/1.73 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल का 119 डिग्री वाइड एंगल सेंसर, f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर का 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco X3 की बैटरी
Poco X3 में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका वजन 215 ग्राम है।

Share:

Next Post

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच बढ़ा चीन का दखल, चीनी राजदूत ने की पीएम ओली से मुलाकात

Thu Nov 19 , 2020
काठमाण्‍डू ।  नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टीनेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के भीतर एक बार फिर सत्ता को लेकर घमासान बढ़ गया है। इसी बीच नेपाल में चीनी राजदूत हाओ यांकी ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है। दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक बातचीत हुई। पीएम आवास और सचिवालय के अंदर के सूत्रों […]