img-fluid

Poisonous liquor : पश्चिमी चंपारण में सात की मौत, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित

January 20, 2025

पश्चिमी चंपारण. बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से सात लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन (Administration) ने अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है. एसपी शौर्य सुमन ने रविवार को बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

जहरीली शराब पीने से मौत ?
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार दिनों में सात लोगों की मौत हुई है. इनमें से पहली मौत 15 जनवरी को हुई थी, लेकिन पुलिस को इन मौतों की सूचना 21 जनवरी को मिली. मृतकों के शव को पहले ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था, जिससे मौत के कारण का पता लगाना और मुश्किल हो गया है.


पश्चिमी चंपारण के एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सात मौतों में से दो मामलों में शराब से संबंधित होने की पुष्टि नहीं हुई है. एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई, जबकि दूसरे को लकवा मार गया था. बाकी पांच मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है.

जांच के लिए स्पेशल टीम गठित
पश्चिमी चंपारण के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. टीम यह भी पता लगाएगी कि पिछले तीन-चार दिनों में लौरिया क्षेत्र में किन-किन लोगों की मौत हुई.

मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब का सेवन किया था. एक मृतक के भाई ने बताया, ‘मेरे भाई प्रदीप ने अपने दोस्त मनीष के साथ शराब पी थी. दोनों की मौत हो गई.’

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है. इसके बावजूद राज्य में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं.

Share:

MP: पन्ना में कोहरे के कारण अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Mon Jan 20 , 2025
पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna district) में घने कोहरे (Dense fog) के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके चलते रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 10 वर्षीय एक बच्ची सहित तीन लोगों (Three people including the girl) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved