क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

पुलिस ने 70 लाख की हीरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे

ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में पहली बार बड़ी मात्रा में अपराध शाखा और मुरार पुलिस ने हीरोइन पकड़े में सफलता अर्जित की है। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से पुलिस को सत्तर लाख रुपये की हीरोईन (Heroine) मिली है जिनसे पुलिस मादक पदार्थ (police narcotics) कहां से लाए थे और किसे बेचना था उस संबंध में पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से रविवार को सूचना मिली थी कि मुरार में कार मेंं दो युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में एम एच चौराहा पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा राजेश दंडौतिया को युवकों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया गया। अपराध शाखा और मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संर्दिग्ध हालत में कार क्रमांक एमपी 07 सीए 2713 लेकर खड़े युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर फूटी बैरक एमएच चौराहा के पास से दबोच लिया।



पकड़़े गए राजवीर पुत्र विद्याराम गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बोना भिंड और विष्णु पुत्र अरतसिंह यादव निवासी एम एच चौराहा के पास से पुलिस को तलाशी के दौरान 370 ग्राम हीरोइन मादक पदार्थ मिला जिसकी कीमत 70 लाख रुपए बताई गई है। उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा ऋषिकेश मीणा ने बताया कि राजवीर गुर्जर बाहर से हीरोई लेकर आता है और वह विष्णु के साथ पहली प्रयास में ही दबोच लिए गए। मुरार पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।(हि.स.)

Share:

Next Post

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय अंडर 19 महिला टीम की घोषणा

Mon Nov 21 , 2022
मुम्बई। अखिल भारतीय महिला चयन समिति (All India Women’s Selection Committee) ने न्यूजीलैंड अंडर 19 महिला (New Zealand Under 19 Women) के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला के लिए भारतीय अंडर 19 महिला टीम की घोषणा (Indian Under-19 women’s team announced) कर दी है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 शृंखला खेलेगी। पहला […]