इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विद्युतकर्मी की जान बचाने वाले आरक्षक को पुलिस कमिश्नर ने दिया पुरस्कार

  • आरक्षक ने सीपीआर देकर बचाई थी विद्युतकर्मी की जान

इंदौर। 20 जून को सच्चिदानंद नरसिंह बाजार चौराहे (Sachchidananda Narasimha Bazar Crossroads) के पास विद्युतकर्मी (electrician) की सीपीआर देकर जान बचाने वाले आरक्षक को इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner) ने नगद पुरस्कार से नवाजा है। ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली सुधारने का कार्य कर रहे विद्युतकर्मी को जान तब सीपीआर देकर बचाई थी, जब विद्युतकर्मी बिजली के करंट के कारण पोल से 20 फीट नीचे गिर गया थ और उसकी हालत गंभीर हो गई थी।


आरक्षक ऋषभ दीक्षित (डीआरपी लाइन) ने तत्परता दिखाई, जिससे विद्युतकर्मी की जान बच गई। इसके लिए पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने आरक्षक 3445 ऋषभ दीक्षित को 1500 रुपये के नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया है। दीक्षित को जीवन रक्षा पदक प्रदान करने की अनुशंसा भी की जा रही है।

Share:

Next Post

MP पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Mon Jun 26 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Madhya Pradesh Staff Selection Board) की तरफ से एमपी पुलिस में कॉन्स्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process of Constables in MP Police) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया […]