इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद वार्ड 83 में होगी उपचुनाव की उथल-पुथल


-भाजपा और कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा, अब इस पर सबकी निगाहें

इंदौर। जनवरी माह में भाजपा पार्षद कमलकिशोर लड्ढा (bjp councilor kamal kishore laddha) के निधन के बाद खाली पड़ी वार्ड क्रमांक 83 (ward 83) के पार्षद की सीट पर अब कभी भी चुनाव हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव (lok sabha election) की मतगणना निपटने के बाद ये चुनाव होंगे, जिसके लिए कांग्रेस (congress) और भाजपा के दावेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है।



वैसे यह सीट हमेशा से ही भाजपा की रही है और इस पर लड्ढा परिवार का कब्जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक और महापौर रहते मालिनी गौड़ ने इसी परिवार को टिकट दिया था। एक बार महिला सीट होने के बाद यहां से लड्ढा की भाभी भी पार्षद रह चुकी हैं। पिछली बार यहां से कांग्रेस के आशीष लाहोटी को लड्ढा ने हराया था। इसी साल जनवरी माह में लड्ढा का निधन हो गया था, तब से यहां पार्षद का पद खाली पड़ा है। नियमानुसार 6 माह में सीट भरना चाहिए, लेकिन अभी तक निर्वाचन कार्यालय द्वारा इस वार्ड के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। अब बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव निपट गए हैं और मतगणना का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी यहां चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। इस सीट पर कई भाजपा नेताओं की निगाहें हैं, जो महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी खेमे से हैं, लेकिन यहां वही होगा जो विधायक गौड़ चाहेंगी। इस बार भी यह टिकट लड्ढा परिवार के पास जाने की संभावना नजर आ रही है, लेकिन दूसरे कई दावेदार भी यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और उन्होंने अपने स्तर पर लॉबिंग शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

'या अल्लाह बस मौत दें...' एमसी स्टेन के पोस्ट ने फिर बढ़ाई फैंस की चिंता

Fri May 24 , 2024
नई दिल्ली: रैपर और बिग बॉस 16 के विनर रहे एमसी स्टेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहते हैं. शुक्रवार सुबह उन्होंने एक हैरान करने वाला पोस्ट साझा किया, जिसके बाद फैंस की चिंतित हैं. लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि नेम और फेम दोनों हासिल करने के बाद अब एमसी स्टेन को चिंता […]